NEET 2023 UG Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) अंडरग्रेजुएट (UG) की परीक्षा रविवार यानी आज होने जा रही है. राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की परीक्षा एक ही पाली में ली जाएगी, दोपहर 2 बजे से परीक्षा शुरू होकर शाम 5.30 बजे तक चलेगी, रिपोर्टों के अनुसार, भारत और विदेशों के 513 शहरों में लगभग 22 लाख छात्र NEET 2023 परीक्षा में शामिल होंगे. NEET UG 2023 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर उपलब्ध है. ऐसे में परीक्षा में शामिल होने को लेकर जो छात्र नीट 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, एनटीए की अधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते है.
छात्रों से अनुरोध है कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचे. क्योंकि लेट होने पर किसी भी छात्र को सेंटर के अंदर नहीं लिया जायेगा. परीक्षा को लेकर केंद्र की औपचारिकताएं सुबह 11 बजे शुरू होंगी. वहीं परीक्षा में शामिल होने को लेकर छात्रों को सेंटर पर 1:30 टाक पहुंचना होगा. लेट होने पर उन्हें अंदर नहीं लिया जायेगा. ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रा सेंटर पर जाने से पहले अपने एडमिट कार्ड समेत सभी जरूरी चीजों को अपने पास रखने के साथ ही परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे. ताकि उन्हें परेशान ना होना पड़े. यह भी पढ़े: NEET UG 2023 Exam Postponed: मणिपुर में हिंसा के चलते एनईईटी यूजी की परीक्षा स्थगित, नई तिथि होगी जारी
परीक्षा केंद्र पर अपने साथ लेकर जाए:
उम्मीदवारों को अपने नीट यूजी 2023 हॉल टिकट को परीक्षा केंद्रों पर ले जाने की अनुमति है.
नीट यूजी एडमिट कार्ड 2023 को पासपोर्ट आकार की फोटो साथ ले जाने की अनुमति है.
अटेंडेंस शीट पर एक पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाना है.
वैध मूल पहचान प्रमाण, और PwBD प्रमाणपत्र, यदि लागू हो.
सफेद पृष्ठभूमि के साथ एक पोस्ट कार्ड आकार (4"X6") रंगीन तस्वीर.
ड्रेस कोड का रखें विशेष ध्यान
नीट को लेकर NTA की तरह से खास ड्रेस कोड का पालन करने का अनुरोध किया गया है. वरना केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. फुल शर्ट या फुल स्लीव्स की कोई और ड्रेस न पहनें. जेबों वाले, लेयर वाले और हेवी कपड़े पहनकर न जाएं. जूते न पहनें केवल खुली सैंडिल या स्लिपर ही पहनकर जाएं.
मणिपुर को छोड़कर देशभर में NEET 2023 परीक्षा भारत के 499 शहरों में आज, 7 मई, 2023 को एक साथ ही आयोजित होने जा रही है. मणिपुर में राज्य में जारी हिंसा के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. मणिपुर में नीट की परीक्षा फिर से आयोजित करने को लेकर नीटा से अनुरोध किया गया है. NTA जो इस प्रदेश के लिए जल्द ही परीक्षा की नई तारीख घोषित करेगा.