NET Result 2018: NTA ने जारी किए UGC NET 2018 के नतीजे, ntanetnic.in पर देखें अपना रिजल्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने यूजीसी नेट 2018 (UGC NET 2018) के परिणामों की घोषणा कर दी है.सभी परीक्षार्थी NTA NET की ऑफिशियल वेबसाइट ntanetnic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (NET Result 2018) देख सकते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

NET Result 2018: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) यानी एनटीए ने यूजीसी नेट 2018 (UGC NET 2018) के परिणामों की घोषणा कर दी है. इस परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2018 में किया गया था, जिसके बाद अब एनटीए ने इस परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं. सभी परीक्षार्थी NTA NET की ऑफिशियल वेबसाइट ntanetnic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (NET Result 2018) देख सकते हैं.

दरअसल, एनटीए ने साल के पहले नेट परीक्षा का आयोजन 18 से 22 दिसंबर 2018 के बीच किया था. इस परीक्षा का आयोजन देश के तकरीबन 235 शहरों में किया गया था. यूजीसी द्वारा जारी किए गए एक बयान के अनुसार, इस परीक्षा में शामिल सभी परीक्षार्थियों में से 44 हजार परीक्षार्थियों ने असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता के लिए क्वालिफाई किया है, जबकि 3883 परीक्षार्थियों ने जेआरएफ के लिए क्वालिफाई किया है.

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट-

परीक्षार्थी NTA NET की ऑफिशियल वेबसाइट ntanetnic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए इस ऑफिशियल बेबसाइट पर दिए गए View Result- UGC NET December 2018 के लिंक पर क्लिक करना होगा. यह भी पढ़ें: CTET Result 2018: रिजल्ट घोषित, सिर्फ एक क्लिक में जानिए पासिंग मार्क्स और अन्य जरुरी जानकारियां

इस लिंक पर क्लिक करने के बाद परीक्षार्थी को अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉग इन करना होगा. इस प्रक्रिया के बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, फिर आप अपने रिजल्ट को ऑनलाइन देख सकते हैं और आप चाहें तो इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.

Share Now

\