नई दिल्ली: शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले लाखों लोगों का इंतजार आखिरकार समाप्त हो गया. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने शुक्रवार को CTET-2018 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. उम्मीदवार CBSE की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
बोर्ड ने बताया कि यह पहली बार है कि तीन लाख से अधिक उम्मीदवारों ने सीटीईटी परीक्षा 2018 में प्राइमरी स्कूलों और मिडल स्कूलों के लिए योग्यता हासिल कर ली है. बोर्ड ने बताया कि परीक्षा कराने के 25 दिनों के भीतर नतीजे घोषित कर दिए गए जो सीटीईटी के इतिहास में एक रिकॉर्ड है.
सीबीएसई ने सीटेट-2018 एग्जाम का आयोजन देशभर में 9 दिसंबर को किया था. सीटेट-2018 की परीक्षा 20 भाषाओं में देश के 92 शहरों में आयोजित की गई थी. सीबीएसई द्वारा परीक्षा का Answer Key अपने आधिकारिक वेबसाइट पर 27 दिसंबर 2018 को जारी किया गया था. परिणाम से संबंधित सभी जानकारी जानने के लिए यह खबर अंत तक जरुर पढ़े.
ऐसे देखें अपने मार्क्स-
-सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
-होमपेज पर CTET Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें.
-अब एक नया पेज खुलेगा यहां सीटेट रिजल्ट 2018 के लिंक पर क्लिक करें.
-अब दूसरे पेज पर दिए गए बॉक्स में अपना रोल नंबर डालें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
-सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
-यहां से आप अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले सकते है.
डायरेक्ट लिंक- इस पर क्लिक करें
जानकारी के मुताबिक देशभर में कुल 17 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने CTET-2018 की परीक्षा दी थी. जिसमें से प्राइमरी स्कूल के लिए 17 फीसदी और मिडल स्कूल के लिए 15 फीसदी ही उम्मीदवार पास हो सके. सीबीएसई के मुताबिक परीक्षा में सफलता के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरुरी था. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए योग्यता 50 प्रतिशत रखी गई थी. CTET-2018 को क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार अब पहली से आठवीं कक्षा के लिए शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बन गए है.