NEET PG Exam 2021 Postponed: बढ़ते कोविड मामलों के मद्दनेजर एनईईटी एग्जाम रद्द, मेडिकल ग्रेजुएट्स की COVID सेंटर्स में लगेगी ड्यूटी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: (Photo Credits: pixabay)

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम स्नातकोत्तर (National Eligibility Cum Entrance Test- Postgraduate) (NEET PG 2021) 4 महीने के लिए स्थगित कर दी गई है. सरकार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि,' “NEET-PG को कम से कम 4 महीने के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया गया है और परीक्षा 31 अगस्त 2021 से पहले आयोजित नहीं की जाएगी. परीक्षा आयोजित होने से पहले छात्रों को परीक्षा की घोषणा के बाद कम से कम एक महीने का समय दिया जाएगा. इससे बड़ी संख्या में योग्य डॉक्टर कोविड के कर्तव्यों के लिए उपलब्ध होंगे.” यह भी पढ़ें: CA May Exam Registration 2021: सीए एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कल से icai.org पर शुरू, ऐसे करें आवेदन

COVID-19 ड्यूटी के लिए अधिक मेडिकल ग्रेजुएट्स को उपलब्ध कराने के लिए यह कदम उठाया गया है. अभी तक कोई नई तारीख की घोषणा नहीं की गई है. यह परीक्षा पहले 18 अप्रैल को आयोजित होने वाली थी. उसी के लिए एडमिट कार्ड natboard.edu.in और nbe.edu.in पर पहले ही जारी किया जा चुका है.

प्रधान मंत्री कार्यालय के अनुसार एमबीबीएस फाइनल ईयर स्टूडेंट्स को कोविड ड्यूटी में लगाया जाएगा. उन्हें कोविड-19 के लिए टेली-कंसल्टेशन और मध्यम दर्जे के कोरोना संक्रमण वाले केसेस को मॉनिटर करने के कार्यों में लगाया जाएगा. वे प्रशिक्षित फैकल्टी की देखरेख में ये काम करेंगे.

इसके अलावा बीएससी नर्सिंग (BSc Nursing) या जीएनएम (GNM) क्वालिफाइड नर्सेज़ को फुल टाइम कोविड नर्सिंग ड्यूटी पर लगाया जाएगा. वे सीनियर डॉक्टर्स और नर्सेज़ की देखरेख में ये कार्य करेंगे.