NEET Paper Leak: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा में पेपर लीक मामले की होगी CBI जांच, नीट पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
(Photo : X)

सुप्रीम कोर्ट आज NEET 2024 में कथित पेपर लीक और गड़बड़ियों की जांच के लिए सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगा. न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और संदीप मेहता की अध्यक्षता वाली पीठ इस मामले को सुनने वाली है.

यह याचिका उन छात्रों ने दायर की है जो NEET 2024 परीक्षा में शामिल हुए थे और परीक्षा में गड़बड़ियों के आरोप लगा रहे हैं. इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हुए याचिकाकर्ताओं का कहना है कि परीक्षा में पेपर लीक और गड़बड़ी के कई सबूत हैं और निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच जरूरी है.

बिहार पुलिस के पास NEET 2024 का पेपर लीक करने वाले इन दोषियों का कबूलनामा दर्ज है, आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने एक दिन पहले ही पेपर लीक किया था. पुलिस को शक है कि पेपर लीक का यह रैकेट कई करोड़ का है, फिलहाल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है लेकिन इसपर एनटीए की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

जांच से पता चला है कि 5 मई की परीक्षा से पहले लगभग 35 उम्मीदवारों को NEET-UG के प्रश्नपत्र और उत्तर उपलब्ध कराए गए थे. पुलिस ने कहा कि अभी तक ये ही साफ नहीं हो पाया है कि क्या वो लीक पेपर था या नहीं, क्योंकि इसको लेकर NTA ने कोई जवाब नहीं दिया है.

नीट विवाद के बीच एनटीए ने फैसला लिया है कि जिन कैंडिडेट्स को ग्रेस मार्क्स दिए गए, उनका री-एग्जाम 23 जुलाई को आयोजित करवाया जाएगा. एनटीए के इस फैसले पर मेडिकल छात्रों का कहना है कि अब पूरी तरफ इंसाफ नहीं हुआ है. एनटीए को बिहार में पेपर लीक मामले पर बात करना चाहिए.

बता दें कि NEET 2024 परीक्षा देश भर के कई मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की गई थी. अब सुप्रीम कोर्ट आज इस मामले में क्या फैसला सुनाता है, यह देखने वाली बात होगी.