NATA Result 2019: NATA प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, nata.in पर ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
इस परीक्षा के माध्यम से छात्र 5 वर्षीय Bachelor of Architecture (B. Arch) courses में प्रवेश ले सकते हैं. NATA score के माध्यम से छात्र अनेक private और government विश्वविद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं.
नई दिल्ली. NATA Result 2019: 3 मई 2019 को जारी कर दिया गया है. सभी छात्र वेबसाइट के माध्यम से रिजल्ट देख सकते हैं. यह एक राष्ट्रीय स्तरीय प्रवेश परीक्षा है. बताना चाहते है कि नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (National Aptitude Test in Architecture-NATA) परीक्षा प्रत्येक वर्ष Council of Architecture (COA) के द्वारा आयोजित करायी जाती है. परीक्षा रविवार 14 अप्रैल, 2019 को आयोजित की गई थी.
इस परीक्षा के माध्यम से छात्र 5 वर्षीय Bachelor of Architecture (B. Arch) courses में प्रवेश ले सकते हैं. NATA score के माध्यम से छात्र अनेक प्राईवेट (Private) और सरकारी (Government) विश्वविद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं. यह भी पढ़े-NEET Admit Card 2019: चक्रवात 'फानी' के कारण दोबारा जारी हुआ एडिमट कार्ड, ऐसे चेक करें अपना परीक्षा केंद्र
NATA 2019: ऐसे रिजल्ट करें डाउनलोड-
स्टेप 1: सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर जाएं.
स्टेप 2: फिर ष्ठ पर, Learning.tcsionhub.in पर क्लिक करें.
स्टेप 3: आपको एक नए पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा.
स्टेप 4: फिर डाउनलोड एडमिट कार्ड विकल्प पर क्लिक करें.
स्टेप 5: नया पृष्ठ एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड के साथ दिखाई देगा.
स्टेप 6: अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड वहां डालें.
स्टेप 7: जिसके बाद परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे.
स्टेप 8: इसे डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट भी लें.
बता दें कि देश के विभिन्न संस्थानों में आर्किटेक्चर कोर्स में प्रवेश के लिए हर साल प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है. यह वास्तुकला के लिए आवेदक की योग्यता को मापता है और उनके ड्राइंग और अवलोकन कौशल, अनुपात की भावना, सौंदर्य संवेदनशीलता और महत्वपूर्ण सोच क्षमता पर ध्यान केंद्रित करता है.