Manipur 10th Result 2019: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, मणिपुर (BSEM) की तरफ से 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों का बोर्ड द्वारा शनिवार को परिणाम घोषित कर दिया. परिणाम घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड (Board) की आधिकारिक वेबसाइट manresults.nic.in पर जाकर अपने नतीजे देख सकते है. इस बार 10वीं की परीक्षा में 74.69 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. वहीं पिछले साल 73.18 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की थी.
इस बार मणिपुर 10वीं बोर्ड की परीक्षा में भूमिका नाम की छात्रा ने 572 अंक पाकर राज्य में टॉप किया है. पिछले साल 2018 में 10वीं बोर्ड की परीक्षा में येफाबी मयेंगबम ने टॉप किया था. उसे 95.5 प्रतिशत अंक मिले थे. वहीं दूसरे स्थान पर पटेल लाईरेंजम और सूरजकांत इरेंगम थे. उन्हें 95.33 प्रतिशत अंक मिले थे. यह भी पढ़े: Gujarat 10th Result 2019: गुजरात 10वीं के परिणाम इस दिन होंगे जारी, www.gseb.org पर ऐसे करें चेक
ऐसे करें रिजल्ट चेक
- आधिकारिक वेबासाइट bsem.nic.in पर देखें.
- Class 10 Result 2019 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना रोल नंबर और अन्य जानकारियां डालें.
- रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा
बता दें कि मणिपुर बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 17 मार्च से 4 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थीं. करीब 35 हजार से ज्यादा छात्रों ने यह परीक्षाए दी थीं. इस बार 10वीं का रिजल्ट बीते साल के मुकाबले पहले आया. पिछले साल परिणाम 25 मई को जारी किए गए थे.