Maharashtra SSC Result 2024 Date: महाराष्ट्र में 12वीं कक्षा के परिणाम जारी होने के बाद 10वीं के परिणाम को लेकर बड़ा अपडेट हैं. खबर है कि महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) जल्द एसएससी के परिणाम जारी कर देगा. महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी के छात्र-छात्राएं अपनी कक्षा 10 के स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट - mahresult.nic.in पर देख सकेंगे. हालांकि बोर्ड की तरफ से अभी तक सटीक कोई तारीख या समय निर्धारित नहीं किया गया है. लेकिन खबर है कि महाराष्ट्र इस महीने के अंत में इस कक्षा के परिणाम जारी कर देगा.
इस साल यानी 2024 में महाराष्ट्र में एसएससी की परीक्षाएं 21 फरवरी से 19 मार्च तक आयोजित की गईं थीं. एसएससी की परीक्षा में करीब 16 लाख से अधिक स्टूडेंट्स बैठे थे. यह भी पढ़े: Maharashtra Board HSC Result 2024 Declared: खुशखबरी! जारी हुआ महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम, 93.37 फीसदी छात्र हुए पास, mahresult.nic.in पर देखें नतीजे
ऐसे देखें नतीजें:
- छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी mahresult.nic.in पर जाएं.
- महाराष्ट्र 10वीं परिणाम 2024 पर क्लिक करें.
- लॉगिन विवरण भरें, मांगी गई जानकारी दें
- परिणाम आपके स्क्रीन पर होगा
- रिजल्ट डाउनलोड कर उसका एक प्रिंट ले सकते हैं.
महाराष्ट्र में पिछले साल एसएससी यानी 10 वीं के परिणाम 2 जून को घोषित हुए थे. अब ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है. परिणाम इसी के आस पास यानी मई के अंत में या जून महीने के पहले हफ्ते में जारी हो सकती है. महाराष्ट्र में पिछले साल परसेंटेज काफी अच्छा था. परीक्षा में 93.83% छात्र पास हुए हैं . अब ऐसे में उम्मीद लगाई जा रहा है कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल 10वीं का परिणाम काफी अच्छा आएगा.