Maharashtra Board 10th,12 Result 2024: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) कक्षा 12 के नतीजे 21 मई को दोपहर 1 बजे ऑनलाइन घोषित करेगा. हालांकि, 10वीं क्लास का रिजल्ट कब जारी होगा?, बोर्ड ने इसके बारे में अभी नहीं बताया है. जो भी छात्र इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट maharesult.nic.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं.
इसके अलावा स्टूडेंट अन्य वेबसाइट- mahahsscboard.maharashtra.gov.in, hscresult.mkcl.org, mahahsc.in और mahahsscboard.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के नतीजे 21 मई दोपहर 1 बजे होंगे जारी
#HSC #Class12 results of #MaharashtraStateBoard to be declared online on May 21 at 1 pm
.#HSC #boardresults @MahaSamagra @mpsc_office @MahaDGIPR @PIBMumbai @timesofindia #results #boardresults pic.twitter.com/nmSusSCfj7
— Swati Shinde (@SwatiShindeTOI) May 20, 2024
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट ऐसे चेक करें
- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें
- इसके बाद Maharashtra SSC HSC Result के लिंक पर क्लिक करें
- अब बोर्ड द्वारा मांगी गई आवश्यक विवरण दर्ज करें.
- सबमिट का बटन दबाते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा
- रिजल्ट को देखने के बाद इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें
बता दें, महाराष्ट्र बोर्ड ने कक्षा 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 26 मार्च तक और कक्षा 12वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 19 मार्च तक आयोजित की थी. पिछले साल कक्षा 10वीं का रिजल्ट में कुल पास प्रतिशत 93.83% और कक्षा 12वीं की पास प्रतिशत 91.25% दर्ज की गई थी.