KBC 16: 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 16 में एक ऐसा सवाल आया जिसने कंटेस्टेंट और दर्शकों दोनों को उलझन में डाल दिया. यह सवाल कुतुब मीनार से जुड़ा था, जिसका सही जवाब देने पर कंटेस्टेंट शोभिता श्री 6.4 लाख रुपये जीत सकती थीं. हालांकि, न तो वह और न ही ऑडियंस इसका सही जवाब दे सकी, जिससे उन्हें सिर्फ 3.2 लाख रुपये जीतकर घर लौटना पड़ा. अंडमान और निकोबार की शोभिता श्री 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 16 में हॉट सीट पर पहुंची थीं. वह दिल्ली में रहती हैं और केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में काम करती हैं. शो में शोभिता बेहतरीन प्रदर्शन कर रही थीं और लगातार सही जवाब दे रही थीं, लेकिन जब वह 6.4 लाख रुपये के सवाल पर पहुंची, तो कुतुब मीनार की मरम्मत से जुड़ा एक सवाल उन्हें उलझन में डाल गया.
Ramayana: अमिताभ बच्चन निभाएंगे 'रामायण' में जटायु का किरदार, बिग बजट फिल्म में देंगे अपनी आवाज.
क्या था कुतुब मीनार से जुड़ा सवाल?
अमिताभ बच्चन ने शोभिता से सवाल पूछा, “कुतुब मीनार की सतह पर लिखे शिलालेखों के अनुसार, इनमें से किसने कुतुब मीनार की मरम्मत करवाई थी?” इसके चार विकल्प दिए गए:
सिकंदर लोदी
खिज्र खान
अकबर
मोहम्मद बिन तुगलक
शोभिता इस सवाल को लेकर असमंजस में पड़ गईं और सही उत्तर को लेकर कंफ्यूज हो गईं. उन्होंने अपनी लाइफलाइन 'ऑडियंस पोल' का उपयोग किया, लेकिन ऑडियंस भी इस सवाल का सही जवाब नहीं दे सकी. अंततः शोभिता ने आगे का खेल नहीं खेलने का निर्णय लिया और 3.2 लाख रुपये लेकर वापस लौट गईं.
क्या था सही जवाब?
इस सवाल का सही उत्तर 'सिकंदर लोदी' था. 16वीं शताब्दी में सिकंदर लोदी ने फिरोज शाह तुगलक के साथ मिलकर कुतुब मीनार की मरम्मत करवाई थी. इस बात का उल्लेख कुतुब मीनार के शिलालेखों में भी मिलता है.