बेंगलुरु: कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड ने आज 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड द्वारा जारी आकड़ो के मुताबिक इस वर्ष परीक्षा में कुल 71.93 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए है जो कि पिछले साल के पास पर्सेंटेज से 4 फीसदी ज्यादा है. छात्र अपने अंक र्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट kseeb.kar.nic.in और karresults.nic.in पर देख सकते है.
कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (केएसईईबी) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 23 मार्च से 4 अप्रैल तक चली कर्नाटक बोर्ट की 10वीं की परीक्षाओं के लिए कुल 7 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
ऐसे चेक और डाउनलोड करें अपना रिजल्ट-
-छात्र सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट kseeb.kar.nic.in और karresults.nic.in जाए
-इसके बाद Karnataka SSLC Class 10 results 2018 के लिंक पर क्लिक कर उसे ओपन करें
-फिर रिजल्ट पेज खुलेगा जहाँ पर छात्र अपना रोल नंबर व नाम आदि जानकारी भरें
- सबकुछ भरने के बाद निचे दिए सब्मिट बटन पर क्लिक करें और अपना रिजल्ट देखे. यही से आप अपने परीक्षा परिणामों को डाउनलोड कर प्रिंट आउट भी लें सकते है.
एसएमएस से ऐसे देखे-
अमूमन परिणामों की घोषणा होने पर बोर्ड की वेबसाइट जल्दी नहीं खुलती है. ऐसे में मोबाइल फोन से एसएमएस के जरिए रिजल्ट देखना काफी आसान साबित हो सकता है.
-इसके लिए छात्रों को अपने मोबाइल से एसएमएस में जाकर - KAR10<space>ROLLNUMBER - टाइप कर 56263 पर भेजना होगा
- एसएमएस रिसीव होते ही छात्र को रिजल्ट सीधे मोबाइल पर आ जायेगा
- बता दें कि छात्रों को 10वीं कक्षा की ओरिजिनल मार्कशीट केवल उन्हें उनके स्कूल में ही मिलेगी.
केएसईईबी के अनुसार, इस बार 10,867 उम्मीदवारों को अटेंडेंस कम होने के कारण परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया था. इस साल पहली बार, बोर्ड ने सभी परीक्षा केंद्रों को निर्देश दिया था कि वे दिव्यांग छात्रों के लिए निचली मंजिल पर परीक्षाएं लिखने की व्यवस्था करें.