JAC 12th Result 2024: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) आज सुबह 11 बजे 12वीं कक्षा के नतीजे जारी करेगा. बोर्ड की तरफ से कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स और वोकेशनल सभी स्ट्रीम के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे. छात्र-छात्राएं बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in, jacresults.com या jharresults.nic.in पर देख सकेंगे.
12वीं क्लास की परीक्षा में पास होने के लिए छात्र-छात्राओं को हर सब्जेक्ट में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में ही कम से कम 33% नंबर लाने होंगे.
आज सुबह 11 बजे जारी होगा झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
झारखंड एकेडमिक काउंसिल सबसे पहले सुबह 11 बजे रांची मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में Cass 12 JAC 2024 परीक्षा परिणाम की घोषणा करेगी. उसके बाद, स्कोरकार्ड लिंक आधिकारिक वेबसाइट - https://t.co/q4fYeC3Nnn पर उपलब्ध होगा...#JAC #JACBoard #JACBoardResult #EducationNews pic.twitter.com/mApPxKqUVx
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) April 30, 2024
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की तरफ से 12वीं क्लास के विज्ञान, वाणित्य और कला संकाय की परीक्षाओं का आयोजन 6 से लेकर 26 फरवरी तक आयोजित की गई थी. परीक्षा में कुल मिलाकर 3,44,842 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इनमें साइंस के 94,433, कॉमर्स के 25,907 और आर्ट स्ट्रीम के 2,24,502 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी.
बता दें, झारखंड बोर्ड की तरफ से बीते दिनों 10वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे जारी किए गए थे. इसमें 10वीं की परीक्षा में इस साल कुल 90.39 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए थे.