JEE Main Result 2022 Declared: जेईई मेन का रिजल्‍ट jeemain.nta.nic.in पर जारी, ऐसे करें चेक
JEE Main Result 2022

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2022 सत्र 1 (JEE Main 2022, Session-1) का रिजल्‍ट जारी कर दिया है. परीक्षार्थी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. इसे वेबसाइट jeemain.nta.nic.in 2022 और ntaresults.nic.in 2022 पर भी देखा जा सकता है. इसकी परीक्षा 23 व 29 जून के बीच में हुई थी. बताते चलें कि एनटीए द्वारा जेईई मेन सत्र 1 की सभी पालियों के लिए प्रोविजनल आंसर की पहले ही जारी कर दी गई थी. अलग-अलग पालियों की परीक्षा के कठिनाई स्तर में भिन्नता के कारण रिजल्‍ट के लिए नार्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाई गई है.

अपना रिजल्‍ट (स्‍कोर कार्ड) देखने के लिए नीचे क्लिक करें. (https://testservices.nic.in/resultservices/JEEMAIN-auth-22) इसके बाद एक विंडो (नीचे देखें) खुलेगा. इसमें एप्‍लीकेशन नंबर, जन्‍मतिथि व स्क्यिुरिटी पिन दर्ज कर सबमिट करें. आपका स्‍कोर कार्ड स्‍क्रीन पर खुल जाएगा.

JEE Main Result 2022: ऐसे करें चेक

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2- "Result link" पर क्लिक कर आवेदन संख्या और पासवर्ड, जन्म तिथि दर्ज करें.

स्टेप 3- जेईई मेन स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.

स्टेप 4- भविष्य के लिए जेईई मेन सत्र 1 परिणाम और स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.

जेईई मेन परिणाम घोषित होने के बाद, एनटीए उम्मीदवारों के जेईई मेन 2022 अंक प्रकाशित करेगा. जेईई स्कोर एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआई) में उपलब्ध कई बी.ई/बी.टेक कोर्सेज के लिए योग्य होगा. बता दें, जेईई मेन 2022 के इस सत्र 1 में प्राप्त अंकों की रैंक लिस्ट तैयार करते समय सत्र 2 परीक्षा के साथ तुलना की जाएगी.