JEE Main Result 2025: जेईई मेन 2025 सेशन 2 का रिजल्ट जारी, 24 छात्रों का 100 पर्सेंटाइल, यहां Cut-Off लिस्ट

JEE Main Result 2025  Session 2, Answer Key And Cut-Off: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2025 के सेशन 2 का रिजल्ट आधिकारिक तौर पर घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब अपना रिजल्ट jeemain.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इससे पहले एनटीए ने शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025 को इस परीक्षा की फाइनल आंसर की भी जारी की थी. इस बार जेईई मेन सेशन 2 के पेपर 1 (B.E./B.Tech) में कुल 9,92,350 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. इनमें से 6,81,871 महिला और 3,10,479 पुरुष उम्मीदवार थे.

24 उम्मीदवारों का 100 पर्सेंटाइल स्कोर

इस साल जेईई मेन सेशन 2 के रिजल्ट में कुल 24 कैंडिडेट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है. ये सभी उम्मीदवार अब JEE Advanced के लिए आवेदन करने के योग्य हो गए हैं.

JEE Main 2025: कट-ऑफ और श्रेणीवार प्रतिशत

NTA द्वारा घोषित कट-ऑफ निम्नलिखित है:

 

श्रेणी प्रतिशत (From) प्रतिशत (To) उम्मीदवारों की संख्या
UR-ALL 100 93.1023262 97,321
UR-PwBD 93.0950208 0.0079349 3,950
EWS-ALL 93.0950208 80.3830119 25,009
OBC-ALL 93.0950208 79.4313582 67,614
SC-ALL 93.0950208 61.1526933 37,519
ST-ALL 93.0950208 47.9026465 18,823

ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक

जो उम्मीदवार JEE Main 2025 Session 2 में शामिल हुए थे, वे नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं:

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

  2. होमपेज पर स्क्रॉल करते हुए Candidate Activity सेक्शन में जाएं.

  3. वहाँ दिए गए लिंक —
    “JEE(Main) 2025 Results for [Paper-1 (B.E./B.Tech)]” पर क्लिक करें.

  4. अब लॉगिन विंडो खुलेगी जहां आपको अपना एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा.

  5. लॉगिन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

  6. रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें.

फाइनल आंसर की का लिंक भी जारी

18 अप्रैल को जारी की गई फाइनल आंसर की में कुछ बदलाव किए गए हैं। एनटीए की नीति के अनुसार, दो हटाए गए प्रश्नों के लिए सभी उम्मीदवारों को पूर्ण अंक (full marks) दिए जाएंगे. फाइनल आंसर की का लिंक भी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.

महत्वपूर्ण लिंक

  • रिजल्ट चेक करने के लिए: jeemain.nta.nic.in

  • फाइनल आंसर की देखने के लिए: Candidate Activity सेक्शन में उपलब्ध

नोट: जिन छात्रों ने आर्किटेक्चर (Paper 2 - B.Arch/B.Planning) के लिए परीक्षा दी थी, उनके परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे.