JEE Main 2025 Result: जारी हुआ जेईई मेन का रिजल्ट, ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड, देखें टॉपर्स लिस्ट
JEE Main Result 2025

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) जेईई मेन्स सेशन-1 (JEE Mains session-1) का रिजल्ट आज 11 फरवरी को जारी कर दिया गया हैं. जेईई मेन्स 2025 का परिणाम जारी की गई फाइनल आंसर-की (Final answer key) के आधार पर है. एनटीए ने पहले ही जेईई मेन की फाइनल आंसर-की प्रकाशित कर दी थी. एनटीए ने इस साल फाइनल आंसर-की से 12 प्रश्न हटा दिए हैं. छोड़े गए प्रश्नों के लिए सभी उम्मीदवारों को उन प्रश्नों के लिए पूर्ण अंक दिए गए हैं.

जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन्स परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ या फिर http://educationservices.nic.in/ExanationServices/login पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है.

जेईई मेन्स जनवरी 2025 स्कोरकार्ड कैसे चेक करे? (How to check JEE Main Result Scorecard)

  • आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाएं और "स्कोर कार्ड देखें" या "जेईई मेन्स 2025 परिणाम देखें" विकल्प चुनें.
  • अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
  • सबमिट करने के बाद आपका एनटीए जेईई मेन्स परिणाम स्क्रीन पर खुल जाएगा.
  • भविष्य में इस्तेमाल के लिए इसे डाउनलोड या प्रिंट आउट निकाल लें.

सफल उम्मीदवार जोसा काउंसलिंग (JoSAA counselling) के माध्यम से एनआईटी, आईआईआईटी, जीएफटीआई (NITs, IITs, GFTIs) और अन्य संस्थानों में एडमिशन ले सकेंगे. इसके अतिरिक्त जेईई मेन्स 2025 के शीर्ष 2.5 लाख योग्य उम्मीदवारों को जेईई एडवांस 2025 में उपस्थित होने का मौका भी मिलेगा.

राजस्थान के आयुष सिंघल ने जेईई मेन्स में मारी बाजी, देखें JEE Main 2025 Toppers List

जेईई मेन्स अप्रैल आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन https://jeemain.nta.nic.in/ पर शुरू हो गया है. मेन्स 2025 अप्रैल सेशन परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी (रात 9 बजे) है.