Gujarat Board 12th Result 2019: गुजरात बोर्ड 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स के परीक्षा परिणाम जारी, www.gseb.org पर ऐसे करें चेक
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

Gujarat Board 12th Result 2019 :  गुजरात बोर्ड 12वीं के नतीजों का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्‍छी खबर है. जीएसईबी ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी किए जा चुके हैं. यह रिजल्ट गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.gseb.org पर जारी किया गया है. गौरतलब है कि गुजरात बोर्ड 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के है.

बता दें कि गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम के परिणाम पहले ही 9 मई 2019 जारी किए जा चुके हैं.  साल 2018 में 12वीं का रिजल्ट 31 मई 2018 को घोषित किया गया था. पिछले वर्ष गुजरात बोर्ड 12वीं में जनरल स्ट्रीम- आर्ट्स और कॉमर्स में करीब 3.5 छात्रों ने परीक्षाएं दी थी. करीब 55 प्रतिशत स्टूडेंट्स इस परीक्षा में पास हुए थे.

गुजरात बोर्ड आर्ट्स और कॉमर्स 12वीं के नतीजे ऐसे करें चेक

* सबसे पहले गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड (GSEB) की ऑफिशियल वेबसाइट www.gseb.org पर जाएं.

* अब अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी सबमिट करें.

* अब आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा.

* सभी 12वीं के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट अपने पास रख लें.

गुजरात बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से 23 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थी. इस दौरान करीब 6 लाख छात्रों ने यह परीक्षा दी थी. बोर्ड के अनुसार पूरे राज्य में 1,548 परीक्षा केंद्रों पर 12वीं बोर्ड की परीक्षा आयोजित की गई थी.