मुंबई: गोवा बोर्ड ऑफ सेकंडरी एंड हायर सेकंडरी एजुकेशन (GBSHSE) की कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम आज शाम 5 बजे किया गया. जीबीएसएचएसई की 12वीं परीक्षा 2021 में नामांकन कराने वाले सभी अभ्यर्थी जीबीएसएचएसई की ऑफिशयल वेबसाइट (Website) पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आज शाम 5 बजे गोवा बोर्ड की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर 12वीं के छात्रों का परिणाम जारी किया गया. Maharashtra SSC Result 2021: महाराष्ट्र बोर्ड की दोनों ऑफिशियल वेबसाइट हुई ठप्प, छात्र परेशान
बता दें कि देशभर में कोरोना के चलते सीबीएसई, सीआईएससीई व अन्य स्टेट बोर्डों की तरह गोवा बोर्ड की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई थीं. गोवा बोर्ड की परीक्षाएं 24 अप्रैल से 18 मई तक होने को प्रस्तावित थीं.गोवा बोर्ड कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम 12 जुलाई 2021 को घोषित का चुका है.
ऐसे देखें परीक्षा परिणाम:
- gbshsegoa.net पर जाएं.
- रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- सीट नंबर, स्कूल इंडेक्स नंबर और नाम दर्ज करें.
- गोवा बोर्ड एचएसएससी परिणाम जमा करें और एक्सेस करें.
छात्र एसएमएस के जरिए भी अपना मार्क्स चेक कर सकते हैं. इस साल एचएसएससी परीक्षाओं के लिए कुल 18,195 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था.सीबीएसई बोर्ड से पढ़ने वाले गोवा के छात्र भी इस महीने के अंत तक अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.
इस बार गोवा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 19,000 से अधिक छात्र कक्षा 12 में थे, जिन्हें अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार है. इस बार परीक्षा रद्द होने के साथ ही आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों की मार्किंग की जाएगी. ऐसे में अंकन मानदंड 30:30:40 प्रारूप पर आधारित होगा. बता दें कि इसमें 30 प्रतिशत अंक कक्षा 10वीं, 30 प्रतिशत अंक कक्षा 11 और 40 प्रतिशत अंक कक्षा 12 के प्रदर्शन पर दिया जाएगा.
साल 2020 में कुल 89.59 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी. लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था. लड़कियों का पास प्रतिशत 91.97 प्रतिशत था और लड़कों का 86.91 प्रतिशत रहा था.