Delhi University Admissions 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कॉलेज ने ग्रेजुएशन में दाखिले के लिए जारी की पहली कट-ऑफ लिस्ट
देश में कोरोना का प्रकोप कम नहीं हुआ है. लेकिन अब धीरे-धीरे सब खुलने लगा है. इसी बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कॉलेज ने ग्रेजुएशन के एडमिशन के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट जारी की है. आपको बताना चाहते हैं कि यहां सबसे अधिक कट ऑफ 99 प्रतिशत है.
नई दिल्ली, 16 सितंबर. देश में कोरोना (Coronavirus Outbreaks) का प्रकोप कम नहीं हुआ है. लेकिन अब धीरे-धीरे सब खुलने लगा है. इसी बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के सेंट स्टीफेंस कॉलेज ने ग्रेजुएशन के एडमिशन के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट जारी की है. आपको बताना चाहते हैं कि यहां सबसे अधिक कट ऑफ 99 प्रतिशत है.
ज्ञात हो कि सेंट स्टीफेंस कॉलेज में बीए (अर्थशास्त्र) में एडमिशन पाने के लिए छात्रों को 12वीं में 99.25 प्रतिशत अंक या उससे अधिक लाने की जरूरत है. इसके साथ ही कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के छात्रों को एडमिशन के लिए 12वीं में 99 फीसदी अंक लाने की जरूरत है. इन स्ट्रीम के कट ऑफ की बात करें तो यह 99 प्रतिशत तक पहुंच रही है. साथ ही हिस्ट्री विषय के लिए भी 99 फीसदी कट ऑफ है. जो कि पिछले वर्ष की तुलना के हिसाब से काफी ज्यादा है. यह भी पढ़ें-Delhi University Exams 2020: डीयू के पहले और दूसरे वर्ष के छात्रों को नहीं देना होगा एग्जाम
ज्ञात हो कि इस वर्ष परसेंटेज अधिक होने के कारण एडमिशन के लिए छात्रों के बीच काफी कॉम्पिटिशन हो रही है. छात्रों को कट ऑफ अंक की बराबरी के बाद एडमिशन के लिए कई प्रोसेस से गुजरना पड़ेगा. सबसे पहले डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन सहित अंकों का सत्यापन किया जाएगा.