रायपुर: छत्तीसगढ़ के साढ़े छह लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीजीबीएसई) ने बुधवार को 10वीं, 12वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी. छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर अपने मार्क्स देख सकते है. 5 मार्च से 2 अप्रैल के बीच आयोजित परीक्षाओं में 10वीं में करीब 3 लाख 96 हजार और 12वीं में 2 लाख 72 हजार विद्यार्थीयों ने हिस्सा लिया.
सीजीबीएसई बोर्ड नतीजों के साथ दसवीं-बारहवीं के टॉप-10 विद्यार्थियों की अस्थाई सूची का भी ऐलान करेगी. इसके साथ ही बोर्ड ने पहली बार 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ घोषित कर इतिहास रच दिया है. यह पहला मौका है जब बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के नतीजे एक साथ जारी कर रहा है. सीजीबीएसई अभी तक दोनों कक्षाओं के परीक्षा परिणाम अलग-अलग घोषित करता आ रहा है.
ऐसे देखें रिजल्ट:
-छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट cgbse.nic.in पर जाएं
-होम पेज ओपन होने पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
-लिकं पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर डालें.
-इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
-छात्र ऑनलाइन मार्कशीट को देखने के साथ ही यही से डाउनलोड और प्रिंट भी कर सकते हैं.
बता दें कि छात्रों को 10वीं कक्षा की ओरिजिनल मार्कशीट केवल उन्हें उनके स्कूल में ही मिलेगी. छात्र-छात्राएं अपने नतीजे बोर्ड की वेबसाइट के अलावा indiaresults.com पर भी देख सकते हैं.