CGBSE CG Board 10th, 12th Result 2024: छत्तीसगढ़ बोर्ड आज दोपहर साढ़े 12 बजे जारी करेगा 10वीं, 12वीं के नतीजे, वेबसाइट cgbse.nic.in, cg.nic.in और results.cg.nic.in पर चेक करें रिजल्ट
Photo- @cgbse.nic.in

CGBSE CG Board 10th, 12th Result 2024: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) आज (9 मई) दोपहर साढ़े 12 बजे 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा. नतीजे के साथ दोनों परीक्षाओं के टॉप-10 की सूची भी जारी किए जाएंगे. जिन छात्रों ने इस वर्ष बोर्ड का एग्जाम दिया है, वह अपना बोर्ड रिजल्ट माशिमं की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in, cg.nic.in और results.cg.nic.in पर चेक कर सकेंगे. छात्रोंं के लिए अच्छी खबर ये है कि छत्तीसगढ़ बोर्ड उन छात्रों को दोबारा कॉपी चेक कराने का मौका देगा, जो अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं होंगे.

बता दें, इस वर्ष CGBSE की 10वीं की परीक्षा 2 मार्च 2024 से 21 मार्च तक 2024 तक संपन्न हुई थी. वहीं, 12वीं की परीक्षा 1 मार्च, 2024 से 23 मार्च 2024 तक हुई थी. इस साल 10वीं 12वीं की परीक्षाओं के लिए करीब 6.10 लाख छात्र पंजीकृत थे.

ये भी पढ़ें: https://cmshindi.letsly.in/india/rajasthan-board-will-declare-the-results-on-this-day-students-can-check-their-results-on-rajeduboard-rajasthan-gov-in-2157467.html

छत्तीसगढ़ बोर्ड आज दोपहर साढ़े 12 बजे जारी करेगा 10वीं, 12वीं के नतीजे

10वीं-12वीं में कितने छात्रों ने दी थी परीक्षा

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के मुताबिक, 10वीं की परीक्षा में इस बार लगभग 3 लाख 45 हजार 521 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इसमें एक लाख 58 हजार 246 छात्र और एक लाख 87 हजार 275 छात्राएं थी. वहीं 12वीं की परीक्षा में इस बार करीब 2.61 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इनमें छात्रों की संख्या 1 लाख 14 हजार 564 और छात्राओं की एक लाख 46 हजार 455 थी.

काउंसिलिंग के लिए टोल फ्री नंबर पर संपर्क करें

बोर्ड ने स्टूडेंट्स की काउंसिलिंग के लिए टोल फ्री नंबर- 1800-233-4363 भी जारी किया है. इस नंबर पर 1 से 15 मई तक सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन टेलीमानस के टोल फ्री नंबर- 14416 पर 24 घंटे मुफ्त परामर्श लिया जा सकता है.