CBSE बोर्ड बारहवीं के परिणाम घोषित कर चुका है. रिजल्ट की घोषणा अपनी ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जारी कर दिया है. परीक्षार्थी रिजल्ट आने के बाद नतीजों को CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. स्टेप 1: स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. उसके बाद वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट ( 12वीं जिसका रिजल्ट देखना हो) के लिंक पर क्लिक करना होगा. फिर अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा. जिसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा और आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे.
इस साल CBSE बोर्ड के तहत कुल 31 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे. इसमें 18.1 लाख लड़के और 12.9 लाख लड़कियां शामिल थीं. 2018 में 11.84 लाख स्टूडेंट्स ने 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं 11.06 लाख ने एग्जाम दिए थे.
यह भी पढ़ें: JEE Main Result 2019: जेईई मेन रिजल्ट का परिणाम हुआ जारी, jeemain.nic.in पर ऐसे करें चेक
आपको बता दें कि 83.4 प्रतिशत छात्रों ने 12वीं की परीक्षा पास की. इनमें हंसिका शुक्ला और करिश्मा ने CBSE 12th board Result में पहला स्थान हासिल किया. दोनों छात्राओं ने 99% मार्क्स हासिल किए हैं. इस बार चेन्नई जोन के नतीजे सबसे बेहतर हैं. दिल्ली जोन दूसरे नंबर पर है. लड़कियों का रिजल्ट सबसे बढ़िया है. लड़कियों का पास प्रतिशत 88.7% जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 79.40% है.
इस बार सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी. सीबीएसई ने दावा किया है कि उन्होंने 28 दिनों में रिजल्ट जारी कर रिकॉर्ड बनाया है.