CBSE Class 10 Result 2021 Declared: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं कक्षा के परिणामों की घोषणा मंगलवार यानी आज दोपहर 12 बजे कर दी गई है. छात्र अपने परिणाम सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर देख सकते है. जिन छात्रों ने दसवीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, वें अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के आलावा डिजिलॉकर (digilocker) और उमंग ऐप (Umang App) पर भी चेक कर सकते हैं. दसवीं के प्राइवेट परीक्षार्थियों की मूल्यांकन पद्धति वाली याचिका पर अदालत ने सीबीएसई से जवाब मांगा
कोविड-19 की दूसरी लहर के कहर के कारण बोर्ड की परीक्षाएं इस साल रद्द कर दी गईं थी. परिणाम एक वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर घोषित किए गए है. जबकि सीबीएसई बोर्ड पहले ही 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर चुका है. हालांकि जो छात्र इन नतीजों से संतुष्ट नहीं है ऐसे छात्रों को सीबीएसई अब लिखित परीक्षा में बैठने का अवसर देगी. फिलहाल सीबीएसई ने 12वीं की लिखित परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी की है.
ऐसे चेक करें सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2021:
स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर CBSE Class 10 Result 2021 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी, जहां आपको अपना रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करना होगा.
स्टेप 4: फिर सबमिट टैब को क्लिक करें. अब आपका सीबीएसई कक्षा 10 परिणाम 2021 एक नई विंडो में खुल जाएगा.
स्टेप 5: आपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंटआउट निकल लें.
सीबीएसई बोर्ड ने 30 जुलाई को कक्षा 12 के परिणाम घोषित किए थे. तब बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा था कि हम आज से 10वीं कक्षा के परिणाम पर काम करना शुरू कर देंगे और अगले सप्ताह तक इसे जारी करने की कोशिश करेंगे. बीते वर्ष की ही भांति इस साल भी सीबीएसई ने बारहवीं कक्षा का रिजल्ट पहले जारी किया है और फिर दसवीं का रिजल्ट घोषित किया गया.