CBSE Board Exam 2025: 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा आज से, 44 लाख से अधिक छात्र होंगे शामिल, घर से निकलने से पहले पढ़े ये जरूरी गाइडलाइन्स
(Photo Credits ANI)

CBSE Board Exam 2025:  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं. दोनों परीक्षाओं में पहले दिन, कक्षा 10वीं के स्टूडेंट्स सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे तक अंग्रेजी (कम्यूनिकेशन) और अंग्रेजी (भाषा और साहित्य) के पेपर देंगे. वहीं, कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स ठीक उस समय पर आंत्रप्रेन्योरशिप का पेपर देंगे. दोनों क्लास की परीक्षाओं को लेकर बोर्ड ने गाइडलाइन्स जारी किया है. ऐसे में छात्रों से अनुरोध है कि वे घर से निकले से पहले गाइडलाइन्स जरूर पढ़ ले ताकि उन्हें सेंटर पर पहुंचने के बाद परेशन न होना पड़े.

सीबीएसई  बोर्ड  छात्रों के लिए कुछ जरूरी गाइडलाइन्स जारी किए हैं, जिनमें ड्रेस कोड और परीक्षा हॉल में क्या लाया जा सकता है और क्या नहीं. इसके साथ छात्रों को परीक्षा केंद्र पर कितने समय पहुंचा है. ये सारी बातें गाइडलाइन्स में बाते गई है.

इस बारे में जानकारी दी गई है. यह भी पढ़े: Maharashtra Board Exams 2025: महाराष्ट्र की बोर्ड परीक्षाओं में नकल कराने में मदद करने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, सेंटर की मान्यता रद्द करने के सीएम देवेंद्र फड़णवीस के आदेश

छात्रों के लिए जरूरी गाइडलाइन्स

  • पहचान पत्र:

    • रेगुलर छात्रों को एडमिट कार्ड के साथ स्कूल का पहचान पत्र लाना होगा.
    • प्राइवेट छात्रों को एडमिट कार्ड और सरकारी पहचान पत्र लाना होगा.

  • जो चीजें परीक्षा हॉल में लाई जा सकती हैं:

    • पारदर्शी थैली
    • जियोमेट्री बॉक्स
    • ब्लू/रॉयल ब्लू पेन
    • स्केल
    • राइटिंग पैड
    • रबड़
    • एनालॉग घड़ी
    • पारदर्शी पानी की बोतल
    • मेट्रो कार्ड, बस पास और पैसा

  • ड्रेस कोड:

    • रेगुलर छात्रों को स्कूल यूनिफॉर्म पहननी होगी.
    • प्राइवेट छात्रों को हल्के कपड़े पहनने की अनुमति है.

  • जो चीजें परीक्षा हॉल में लाने पर पाबंदी है:

    • किताबें, कागज के टुकड़े, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर आदि.
    • मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन, स्मार्ट वॉच, कैमरा आदि.
    • वॉलेट, हैंडबैग, पाउच आदि.

  • खाद्य सामग्री:

    • यदि छात्र डायबिटीज़ के मरीज नहीं हैं, तो उन्हें परीक्षा हॉल में कोई खाद्य सामग्री लाने की अनुमति नहीं है
    • सभी छात्रों को परीक्षा केंद्र पर कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचने और प्रश्न पत्र के निर्देशों को ध्यान से पढ़ने की हिदायत दी गई है.

      जानें कब तक चलेगी परीक्षाएं

      कक्षा 10 की परीक्षाएं आज यानी 15 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च तक चलेंगी. वहीं कक्षा 12 की परीक्षाएं 4 अप्रैल को समाप्त होंगी. ये परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक देशभर के 7,842 परीक्षा केंद्रों और विदेशों के 26 केंद्रों पर आयोजित होंगी. इस बार CBSE ने मुख्य विषयों के बीच पर्याप्त गैप रखा है, जिससे छात्रों को तैयारी के लिए समय मिल सके.

      7,842 केन्द्रों पर परीक्षा

      इस साल, देश में 7,842 केंद्रों और विदेशों में 26 देशों में 44लाख से ज्याद  छात्रों के परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है. परीक्षाओं का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए, सीबीएसई ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वेबकास्ट की मेजबानी की जिसमें केंद्र अधीक्षकों, उप केंद्र अधीक्षकों, सहायक अधीक्षकों, शहर समन्वयकों और पर्यवेक्षकों के लिए दिशानिर्देश दिए गए. इसमें मूल्यांकन प्रोटोकॉल और इसमें शामिल सभी अधिकारियों की जिम्मेदारियों के बारे में भी बताया गया.