CBSE Result 2019 Merit list: इस बार सेन्ट्रल बोर्ड में हंसिका शुक्ला और करिश्मा ने मारी बाजी, देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट

CBSE Result 2019: सेन्ट्रल बोर्ड के सभी जोन के रिजल्ट जारी हो चुके हैं. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट सेन्ट्रल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in cbseresults.nic.in, results.nic.in पर चेक कर सकते हैं....

प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits: Twitter)

CBSE Result 2019: सेन्ट्रल बोर्ड के सभी जोन के रिजल्ट जारी हो चुके हैं. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट सेन्ट्रल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in, results.nic.in पर चेक कर सकते हैं. दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला और मुजफ्फनगर स्थित एसडी पब्लिक स्कूल की करिश्मा अरोड़ा ने 500 में से 499 अंक लेकर टॉप किया है. दोनों छात्राओं ने 99% मार्क्स हासिल किए हैं. इस बार चेन्नई जोन के नतीजे सबसे बेहतर हैं. दिल्ली जोन दूसरे नंबर पर है. लड़कियों का रिजल्ट सबसे बढ़िया है. लड़कियों का पास प्रतिशत 88.7% जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 79.40% है.

आपको बता दें कि 98.2 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. चेन्नई क्षेत्र में उत्तीर्ण प्रतिशत 92.93 रहा. दिल्ली क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.87 रहा.

TOPPERS NAME NUMBERS| PERCENTAGE CITY| REGION
हंसिका शुक्ला 499 अंक 99% गाजियाबाद, यूपी
करिश्मा अरोड़ा 499 अंक मुजफ्फरनगर, यूपी
गौरांगी चावला 498 अंक ऋषिकेश, उत्तराखंड
ऐश्वर्या 498 अंक रायबरेली, यूपी
· भव्या 498 अंक जींद, हरियाणा
आयुषी उपाध्याय 497 अंक लखनऊ, यूपी
महक तलवार 497 अंक  दिल्ली
पार्थ सेनी 497 अंक सोलान, हिमाचल प्रदेश
विराज जिंदल 497 अंक  नई दिल्ली
अनन्या गोयल 497 अंक मेरठ, यूपी
रुबानी चीमा 497 अंक हिसार, हरियाणा
ऐशना जैन 497 अंक गाजियाबाद, यूपी
वंशिका भगत 497 अंक मेरठ, यूपी
अर्पित माहेश्नरी 497 अंक गाजियाबाद, यूपी
दिशांक जिंदल 497 अंक चंडीगढ़, पंजाब
दिव्या अग्रवाल 497 अंक मेरठ, यूपी
पीयूष झा 497 अंक  देहरादून, उत्तराखंड
तिशा गुप्ता 497 अंक अलवर, राजस्थान
जी. कार्तिक बालाजी 497 अंक चेन्नई, तमिलनाडु
गरिमा शर्मा 497 अंक नोएडा, यूपी
इबादत सिंह बक्षी 497 अंक नोएडा, यूपी
प्रज्ञा खारकवाल 497 अंक  गाजियाबाद, यूपी
 श्रेया पांडे 497 अंक नैनीताल, उत्तराखंड

यह भी पढ़ें: CBSE Board Result 2019: सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट घोषित, cbseresults.nic.in पर करें चेक

इस साल CBSE बोर्ड के तहत कुल 31 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे. इसमें 18.1 लाख लड़के और 12.9 लाख लड़कियां शामिल थीं. 2018 में 11.84 लाख स्टूडेंट्स ने 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं 11.06 लाख ने एग्जाम दिए थे.

Share Now

\