CBSE 10th Board Exam Date Sheet 2019: 10वीं की परीक्षा के तारीखों का हुआ ऐलान, यहां देखे एग्जाम का पूरा टाइम टेबल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: All India Radio News/ Facebook)

नई दिल्ली:  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई (CBSE) ने रविवार को 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं (Board Exams) के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया. सीबीएसई द्वारा जारी किए गए बोर्ड एग्जाम डेट शीट 2019 (Exam Date Sheet 2019) के अनुसार,  10वीं क्लास (10th Class) की बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से 29 मार्च के बीच होगी. इस डेट शीट को परीक्षा देने वाले छात्र सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर देख सकते हैं.छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने परीक्षा से करीब 7 सप्ताह पहले ही परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है.

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम के डेट शीट को जारी करने के बाद बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि परीक्षा की तारीखें इस तरह से तय की गई हैं, जिससे यह प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखों से मेल नहीं खा सकेंगी.

यहां देखें 10वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम की डेट शीट- 

डेट शीट के अनुसार, परीक्षा सुबह  10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की जाएंगी, जबकि उत्तर पुस्तिकाएं सुबह 10 बजे से ही छात्रों को दी जाएंगी और 10.15 बजे से छात्रों को प्रश्न पत्र वितरित किए जाएंगे. यह भी पढ़ें: CBSE 10th 12th Board Exam 2019 Datesheet: 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं का ऐलान, यहां जानें एग्जाम का पूरा शेड्यूल

बता दें कि परीक्षा नियंत्रक डॉ. सनम भारद्वाज ने कहा कि डेट शीट तैयार करते समय, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रवेश कार्यक्रम पर भी विचार किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षा संपन्न होने के बाद जून के पहले हफ्ते तक इसके रिजल्ट घोषित किए जाएंगे.