सीबीएसई (CBSE) ने साल 2019 में होने वाले कक्षा 10वी और कक्षा 12वी के बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है. इसके अनुसार 10 वीं क्लास के एग्जाम 21 फरवरी 2019 से 29 मार्च 2019 तक चलेंगे. वहीं, 12वीं क्लास के एग्जाम 15 फरवरी 2019 से लेकर तीन अप्रैल 2019 तक चलेंगे. सीबीएसीई द्वारा जारी डेटशीट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in में उपलब्ध हैं. CBSE के मुताबिक इस बार बोर्ड एग्जाम की डेटशीट फिक्स है और इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा. बता दें कि पिछले साल सीबीएसई ने JEE Main एग्जाम के कारण 12वीं कक्षा के फिजिक्स एग्जाम की डेट में बदलाव किया था.
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम सुबह की शिफ्ट में ही आयोजित होंगे. शिफ्ट 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक होगी. छात्रों को आंसर बुक सुबह 10 बजे मिल जाएगी जबकि प्रश्न पत्र 10.15 बजे बंटने शुरू होंगे. 10.30 बजे से छात्र सवालों के जवाब लिखना शुरू कर सकेंगे. सीबीएसई के मुताबिक 12वीं और 10वीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जून के पहले हफ्ते में जारी हो जाएगा.
10वीं के बोर्ड एग्जाम की डेटशीट
डेटशीट के मुताबिक 21 फरवरी से ऑपशनल सबजेक्ट्स के एग्जाम शुरू होंगे. वहीं 7 मार्च से कोर सबजेक्ट्स के एग्जाम शुरू होंगे. 7 मार्च को पहला पेपर मैथमैटिक्स का होगा. इसके बाद 13 मार्च को साइंस का प्रैक्टिकल और थ्योरी पेपर होगा. 19 मार्च 2019 को हिंदी, 23 मार्च को इंग्लिश और 29 मार्च को सोशल साइंस का पेपर होगा.
12वीं के बोर्ड एग्जाम की डेटशीट
12 वीं क्लास के एग्जाम 15 फरवरी 2019 से शुरू होंगे. 12वीं के स्टूडेंट्स का दो मार्च 2019 को पहला एग्जाम इंग्लिश का होगा. साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स का अगला एग्जाम 5 मार्च 2019 को फिजिक्स का होगा. वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स का अगला एग्जाम अकाउंटेंसी का 6 मार्च को होगा. आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों का अगला एग्जाम 7 मार्च 2019 को ज्योग्राफी का होगा. 12वीं की परीक्षा तीन अप्रैल 2019 तक चलेगी. सभी एग्जाम सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चलेंगे.