Board Exams 2021: यूपी, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र समेत इन राज्यों की 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं हो सकती है रद्द, जल्द होगा ऐलान
एग्जाम (Photo Credits: Pxhere)

12th Board Exams 2021: कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न हुई परिस्थितियों के कारण इस वर्ष बारहवीं कक्षा की  बोर्ड परीक्षाओं का होना मुश्किल लग रहा है. मंगलवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का निर्णय लिया गया. इसके बाद फिर काउंसलिंग फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने भी बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया. इस फैसले के बाद देशभर के छात्रों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस फैसले पर खुशी और संतोष व्यक्त किया.

देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच कई राज्यों ने भी बारहवीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द करने का संकेत दिया है. कोरोना संक्रमण की दूसरी और खतरनाक लहर को देखते हुए लगातार यह मांग उठ रही थी कि 10वीं कक्षा की तरह ही 12वीं बोर्ड की परीक्षा को भी रद्द कर दिया जाए. राज्यों ने सीबीएसई की 12 वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द किए जाने का स्वागत किया

उत्तर प्रदेश

सीबीएसई की तरह ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की इंटरमीडिएट परीक्षा भी रद्द होने की पूरी उम्मीद है. उत्तर प्रदेश माध्यिक बोर्ड की बारहवीं कक्षा की परीक्षा के बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही फैसला लेंगे. बताया जा रहा है यूपी बोर्ड ने इसकी तैयारी भी कर ली है. उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रथम वर्ष के सभी छात्रों को द्वितीय वर्ष में पदोन्नत किया जाने का ऐलान पहले ही हो चुका है.

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार भी एमपी बोर्ड (MP Board Exams 2021) की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने का निर्णय लेने वाली है. इस को लेकर शिक्षा विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक आज बुलाई गई है. बैठक में मध्य प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री और विभाग के अन्य अधिकारी शामिल होंगे.

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र बोर्ड की एचएससी (12वीं कक्षा) की परीक्षा भी रद्द होना तय है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने पीएम मोदी द्वारा सीबीएसई कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने के निर्णय का स्वागत किया था. वहीं राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ (Varsha Gaikwad) ने भी बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को नहीं करवाने का संकेत दिया है. बता दें कि महाराष्ट्र बोर्ड पहले ही 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर चुका है.

हरियाणा

हरियाणा सरकार ने राज्य बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है. केंद्र सरकार द्वारा सीबीएसई की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का ऐलान किए जाने के कुछ ही देर बाद राज्य सरकार का यह निर्णय सामने आया है. राज्य के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने मंगलवार को कहा “हम केंद्र द्वारा लिए गए फैसले के साथ हैं और बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है”.

तमिलनाडु

तमिलनाडु सरकार दो दिन के अंदर राज्य में बारहवीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के बारे में फैसला लेगी. राज्य बोर्ड के तहत सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए प्रमोट किया गया है. वहीं. फरवरी में ही तमिलनाडु सरकार ने कक्षा 9 से 11 के छात्रों के लिए 'ऑल-पास' घोषित किया था. अभी कक्षा 12 के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है. तमिलनाडु शिक्षा विभाग की तरफ से कहा गया है कि सरकार स्वास्थ्य अधिकारियों और अन्य विशेषज्ञों के परामर्श से ही बारहवीं बोर्ड परीक्षा पर अंतिम निर्णय लेगी.