CBSE Board Exams 2021: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की झूठी डेटशीट सोशल मीडिया पर वायरल, PIB ने बताया सच
सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की फेक डेटशीट (Photo Credits: PIB)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बीच सोशल मीडिया के जरिये कई भ्रामक जानकारियां तेजी से फैल रही है. इन में से कुछ बच्चों की परीक्षा से भी ताल्लुक रखती है. ऐसा ही एक मामला सरकारी एजेंसी पीआईबी (PIB) ने लोगों के सामने न केवल लाया है, बल्कि उसकी हकीकत भी बताई है. दरअसल कुछ शरारती तत्वों ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की झूठी डेटशीट वायरल कर दी है. CBSE 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा चार मई से शुरू होंगी, परिणाम 15 जुलाई तक घोषित होंगे

पीआईबी फैक्ट चेक' ने ट्वीट कर बताया कि यह डेटशीट फेक है. हालांकि, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने गुरुवार को सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की. सीबीएसई के कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से 10 जून तक होंगी और कक्षा 10 एवं 12 की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम 15 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि कक्षा 12 की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी.

सीबीएसई बोर्ड की डेटशीट जारी करते हुए पोखरियाल ने कहा कि विद्यार्थियों, शिक्षकों और विद्यालयों को कोविड-19 महामारी के चलते अप्रत्याशित और अनिश्चित हालात का सामना करना पड़ रहा है लेकिन विद्यार्थियों को उनकी पढ़ाई में कोई समस्या न आए, यह सुनिश्चित करने के लिए शिक्षकों ने अथक परिश्रम किया है. उन्होंने कड़ी मेहनत करने और पढ़ाई की नई तकनीक व विधियां अपनाने के लिए शिक्षकों की सराहना की. उन्होंने कहा कि सरकार ने डिजिटल माध्यम से एक प्लेटफॉर्म और पढ़ाई की सामग्री उपलब्ध कराने के लिए भी कई कदम उठाए हैं.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों द्वारा दिए गए सुझावों पर विचार करने के बाद तारीखों पर फैसला किया गया है. इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को नववर्ष की शुभकामना देते हुए बोर्ड परीक्षाओं के साथ-साथ भावी जीवन में उनकी सफलता की कामना की.