पटना: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) के लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार कल खत्म होने जा रहा है. दरअसल बीएसईबी द्वारा आयोजित की गई बारहवीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा के परिणाम शनिवार को जारी किए जाएंगे. रिजल्ट की घोषणा होने के बाद छात्र बिहार बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट bsebssresult.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं.
प्राथमिक तौर पर मिल रही जानकारी के अनुसार बीएसईबी बोर्ड कल दोपहर 1 बजे इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी करेगा. स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर प्रिंट आउट भी निकाल सकते है, परन्तु मूल मार्कशीट संबंधित स्कूलों में ही वितरित होंगी.
बिहार में बारहवीं की परीक्षा 6 फरवरी से 16 फरवरी के बीच हुई. इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए कुल 1,339 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जिसमें राज्यभर से 13,15,371 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. जिसमें छात्रों की कुल संख्या 7,62,153 थी.
यह भी पढ़े- Bihar board 10th result: परिणाम से पहले गायब हुई 42 हजार उत्तर पुस्तिकाएं, FIR दर्ज
बारहवीं परीक्षा की उत्तर पुस्तिका और ओएमआर शीट पर परीक्षार्थियों का नाम, रोल नंबर, रौल कोड और विषय कोड प्रिंटेड था. सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. साथ ही बीएसईबी ने निर्देश दिया था कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी परीक्षार्थियों को जूते-मोजे पहनकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने पर मनाही है. इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर 200 मीटर एरिया में किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश बैन था.