पटना: बिहार से एक चौकानेवाली खबर सामने आ रही है. मैट्रिक यानी दसवीं कक्षा के रिजल्ट से पहले 42400 उत्तर पुस्तिकाएं गायब हो गई हैं. बिहार बोर्ड बुधवार को दसवीं का परिणाम घोषित करने वाला है लेकिन इस लापरवाही के बाद हडकंप मच गया है. वहीँ डीएम के आदेश के बाद एफआईआर दर्ज कर पुलिस पुरे मामलें की जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला गोपालगंज शहर के एसएस बालिका प्लस टू स्कूल में हुई है. उत्तर पुस्तिकाओं के कुल 213 बैग गायब बताए जा रहे है. जिसमें हिन्दी के 13 बैग, राष्ट्रभाषा हिन्दी के 3 बैग, उर्दू के 1 बैग, अंग्रेजी के 14 बैग, एससी के 115 बैग, मैथ्स के 16 बैग, एसएससी के 50 बैग, एडवांस मैथ्स की 61 बैग और अर्थशास्त्र की 44 बैग शामिल हैं. बता दें की एक बैग में 200 उत्तरपुस्तिकाएं होती हैं.
स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि ईद की छुट्टियों के दौरान वें अपने घर कुशीनगर गए हुए थे. इसी बीच उन्हें 15 जून को बिहार बोर्ड के एक कर्मचारी का फोन आया और कहा कि बोर्ड ने कुछ उत्तर पुस्तिकाओं की मांग की है. इसके लिए वे इसी दिन अपने घर से गोपालगंज पहुंचे और उत्तर पुस्तिकाओं की खोजबीन की. इसदौरान खोजने पर कई कॉपियां नहीं मिली और फिर जाकर पुरे मामलें का खुलासा हुआ.
श्रीवास्तव ने बताया है कि स्ट्रांग रूम से 213 बंडल कॉपियां गायब है. उन्होंने बताया कि 5 अप्रैल को ही कॉपियों की जांच कर उन्हें स्ट्रांग रूम में सील कर रख दिया गया था.
बता दें की बिहार बोर्ड ने सभी मूल्यांकन केंद्रों को उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के बाद स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखने का सख्त निर्देश दिया हुआ है, ताकि अगर कोई छात्र अपने रिजल्ट पर सवाल खड़ा करे तो उसकी उत्तर पुस्तिका की दोबारा जांच हो सके.