AIIMS MBBS Result 2019: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) के एमबीबीएस (MBBS) कोर्स में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंटस का इंतजार खत्म हो गया है. एम्स (AIIMS) ने बुधवार रात को एमबीबीएस कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित किए गए एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exam) का रिजल्ट जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स एम्स की ऑफिशल वेबसाइट aiimsexams.org पर जाकर मेरिट लिस्ट और अपना स्कोरकार्ड देख सकते है.
एम्स ने इस साल MBBS में प्रवेश के लिए परीक्षा 25-26 मई को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की थी. एम्स एमबीबीएस 2019 परीक्षा के परिणाम उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org के अलावा व्यक्तिगत रूप से फोन या अन्य माध्यमों से नहीं जान सकते है. बता दें कि इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 नवंबर 2019 को शुरू हुई थी.
AIIMS MBBS 2019 का रिजल्ट ऐसे करें चेक-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर लॉग ऑन करें
- होमपेज पर 'MBBS result 2019' लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डाले
- इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा
- इसे डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग करने के लिए प्रिंटआउट निकाल लें
यह भी पढ़े- तमिलनाडु में रखी गई एम्स की आधारशिला
एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी. यह कंप्यूटर आधारित एंट्रेंस टेस्ट था जो कि 3.5 घंटे का था. इसके जरिए एम्स की MBBS कोर्स की कुल 1207 सीट्स पर एडमिशन दिए जाएंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद एम्स प्रशासन सीट आंवटन की प्रक्रिया शुरू करेगी. जिसकी तारीख की जानकारी रिजल्ट घोषित होने के बाद एम्स द्वारा दी जाएगी. एडमिशन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद एमबीबीएस कोर्स की पढाई 1 अगस्त 2019 से शुरू हो जाएगी.