नई दिल्ली, 29 सितम्बर: कई केंद्रीय विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष के छात्रों का नया सत्र शुरू होने में अभी और देर हो सकती है. हालांकि यहां पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सिस में प्रवेश जल्द शुरू होगी. यहां तक कि कुछ विश्वविद्यालय अगले सप्ताह से पीजी, एमफिल और पीएचडी में प्रवेश देना शुरू कर सकते हैं. दिल्ली की बात करें तो यहां जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय द्वारा पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षाएं ली जा चुकी है. दिल्ली विश्वविद्यालय में यह प्रवेश परीक्षाएं फिलहाल जारी हैं. जामिया मिलिया इस्लामिया में प्रवेश परीक्षा पूरी होने के बाद अब इन परीक्षाओं का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है. दिल्ली विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले छात्रों की प्रवेश परीक्षा 26 सितंबर से शुरू हुई थी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जा रही पोस्ट ग्रेजुएट एमफिल और पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए यह परीक्षाएं एक अक्तूबर तक जारी रहेगीं. प्रवेश परीक्षा दिल्ली-एनसीआर समेत 27 शहरों के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की परीक्षा निदेशक डॉ साधना पराशर ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय के पोस्टग्रेजुएट, एमफिल व पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के लिए यह शेड्यूल तैयार किया गया है. दिल्ली विश्वविद्यालय कि यह प्रवेश परीक्षाएं कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट आधारित मोड पर ली जा रही हैं. वहीं जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में पीएचडी, एम फिल और अन्य स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं 20 से 23 सितंबर के बीच आयोजित करवाई गई. इस प्रक्रिया के बाद विश्वविद्यालय के नए बैच व कक्षाएं शुरू करवाने की तैयारी है. कोरोना संक्रमण के कारण इन प्रवेश परीक्षा व दाखिला प्रक्रिया में देरी हुई है. जेएनयू के लिए यह यह परीक्षाएं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा देशभर के विभिन्न राज्यों में स्थित 115 से अधिक परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थीं.यह भी पढ़े:डिजिटल शिक्षा को मिलेगा महत्व, क्षेत्रीय भाषाओं को दी जाएगी मजबूती
पीजी पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित की गई जामिया मिल्लिया इस्लामिया की प्रवेश परीक्षा के नतीजे भी घोषित कर दिए गए हैं. मंगलवार को जामिया विश्वविद्यालय ने यूजी, पीजी और पीएचडी सहित अन्य कोर्सेज के लिए रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए हैं. प्रवेश परीक्षा दे चुके उम्मीदवार जामिया की वेससाइट पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने विभिन्न स्नातकोत्तर (पीजी), स्नातक (यूजी), डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा ली थीं। यह प्रवेश परीक्षाएं 28 अगस्त 2021 तक आयोजित की गई थीं. जिन विषयों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी उनमें, मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स (एमएफए) और ब्रॉडकास्ट टेक्नोलॉजी में पीजी डिप्लोमा, एमए कनफ्लिक्ट एनालिसिस एंड पीस बिल्डिंग, एमटेक कम्प्यूटेशनल मैथ्स और उर्दू मास मीडिया में पीजी डिप्लोमा शामिल हैं. जामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर के मुताबिक अधिक संख्या में आवेदकों वाले कुछ पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा नई दिल्ली के अलावा अन्य शहरों जैसे तिरुवनंतपुरम, लखनऊ, पटना, कोलकाता, श्रीनगर और गुवाहाटी परीक्षा केंद्रों पर भी आयोजित की गई.