ED Raids in Sandeshkhali: संदेशखाली में सुबह-सुबह एक्शन, शाहजहां शेख के ठिकानों पर ED की रेड
Shahjahan Sheikh | Credit- X

कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल में गुरुवार सुबह तृणमूल कांग्रेस (TMC) के पूर्व नेता शाहजहां शेख के ठिकानों पर छापेमारी की. ये छापेमारी संदेशखाली में शाहजहां के ईंट भट्ठे के साथ-साथ धमखाली में उसके ठिकाने पर भी की जा रही है. जमीन हड़पने के मामले में यह छापेमारी हो रही है. ईडी की टीम के साथ केंद्रीय सुरक्षाबलों के जवान भी हैं. छापेमारी के लिए ED की टीमें सुबह करीब 6.30 बजे संदेशखाली पहुंची. Lok Sabha Election 2024: संदेशखाली से नुसरत जहां का टिकट कटा, TMC ने इस नेता को बनाया उम्मीदवार.

ईडी के अधिकारी भारी संख्या में केंद्रीय बल के जवानों को अपने साथ लेकर आए हैं. शाहजहां शेख के खिलाफ जमीन हड़पने और महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोप है. ईडी की टीम शाहजहां शेख के खिलाफ जमीन हड़पने के मामले में यह छापेमारी कर रही है.

इससे पहले इस सप्ताह की शुरुआत में, सीबीआई ने प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर 5 जनवरी को हुए हमले के सिलसिले में निलंबित टीएमसी नेता के तीन कथित सहयोगियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें उनके सुरक्षा गार्ड भी शामिल थे.

बता दें कि 5 जनवरी को पश्चिम बंगाल राशन घोटाला मामले में अकुंजीपारा स्थित शाहजहां शेख के आवास पर छापेमारी करने पहुंचे ED अधिकारियों पर करीब 200 स्थानीय लोगों ने हमला किया था. इस झड़प के दौरान कई अधिकारी घायल हो गए थे.

शाहजहां शेख को पिछले महीने राज्य पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बाद में कलकत्ता हाई कोर्ट द्वारा मामला सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया गया था.