Earthquake in Palghar: मुंबई से सटे पालघर में भूकंप के झटके, तीव्रता 2.8 मापी गई

कोरोना महामारी से लोग परेशान हैं. इस बीच देश में आए दिन भूकंप आ रहे हैं. जिसकी वजह से लोगों की परेशानियां और बढ़ गई है. भूकंप को लेकर ही खबर मुंबई से सटे पालघर से हैं. यहां पर लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं. खबरों के अनुसार भूकंप जब आया. लोग डर कर अपने घरों से बाहर भागने लगे.

भूकंप (Photo Credits: Pixabay)

Earthquake in Palghar:  देश में कोरोना महामारी से लोग पहले से ही परेशान हैं. इस बीच देश में आए दिन भूकंप आ रहे हैं. जिसकी वजह से लोगों की परेशानियां और बढ़ गई है. भूकंप को लेकर ही खबर मुंबई से सटे पालघर जिले (Palghar District) से हैं. यहां पर लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं. खबरों के अनुसार भूकंप जब आया. लोग डर कर अपने घरों से बाहर भागने लगे. ताकि लोगों की जान बच सके.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार भूकंप का झटका दोपहर के 3 बजकर 47 पर आया. जिसकी तीव्रता 2.5 मापी गई. राहत की बात है कि भूकंप के झटके की तीव्रता कम होने की वजह से जान माल के नुकसान की खबर नहीं हैं. यह भी पढ़े: Earthquake In Assam: असम में भूकंप के झटके, तीव्रता 3.4 मापी गई, किसी जान माल के नुकसान की खबर नहीं

वहीं इसके पहले पिछले महीने 23 अगस्त को पालघर में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. जिसकी तीव्रता 2.8 मापी गई थी. इसका केंद्र दहानू तहसील के समीप आइना गांव में था. हालांकि राहत की बात थी उस दिन भी भूकंप की तीव्रता कम होने के वजह से किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ था.

Share Now

\