भूंकप के झटके से Andaman island के लोगों में दहशत फैल गई. दरअसल नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह में Andaman island के निकट रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. अंडमान में यह भूकंप के झटके सुबह 8. 45 पर महसूस किया गया. फिलहाल भूकंप के कारण किसी भी जानमाल के नुकसान की अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इससे पहले 7 नवंबर के दिन भी अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और गुजरात में शनिवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
रिपोर्ट में कहा गया कि इससे पहले अंडमान के पोर्ट ब्लेयर में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 थी. बता दें कि इससे पहले भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किया जा चुका है. जिसमें मध्यप्रदेश के सिवनी जिला, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, राजधानी दिल्ली का नाम शमिल है. इन राज्यों में कई बार भूकंप के झटके कुछ महीनों में महसूस किए गए हैं.
ANI का ट्वीट:-
Earthquake of magnitude 4.3 on the Richter scale struck the Andaman Islands at 0845 hours today: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) November 13, 2020
गौरतलब हो कि भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देश ऐसे हैं जहां पर भूकंप ने जमकर कहर बरपाया है. नवंबर महीने में ही तुर्की के पश्चिमी प्रांत इजमीर में आए जोरदार भूकंप ने हाहाकार मचा दिया था. इस भूंकप की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 114 हो गई है, जबकि 1,035 लोग घायल हो गए हैं.