नई दिल्ली: महाराष्ट्र (Maharashtra) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में गुरुवार देर को भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि तीव्रता कम होने के कारण भूकंप से हिमाचल में किसी के हताहत या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है. हालांकि पालघर में एक महिला की मौत दीवार गिरने से हो गई है. आधी रात को हुई इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है. महाराष्ट्र के पालघर में इस साल 2019 में कई बार भूकंप आ चुके हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के पालघर जिले में रात 1 बजकर 47 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गये जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 थी. जिससे जिले के दहानू इलाके में घर की दीवार गिरने से एक 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई. हालांकि भूकंप का आभास होते ही लोग डर से घरों से बाहर निकल आए थे.
Earthquake of Magnitude:3.8, Occurred on:25-07-2019, 01:03:15 IST, Lat:20.0 N & Long: 72.9 E, Depth: 10 Km, Region: Distt. Palghar, Maharashtra pic.twitter.com/4YUTBFFdpl
— India Met. Dept. (@Indiametdept) July 24, 2019
12 मिनट बाद फिर पालघर में हिली धरती-
Earthquake of Magnitude:3.6, Occurred on:25-07-2019, 01:15:30 IST, Lat:20.0 N & Long: 72.9 E, Depth: 10 Km, Region: Distt. Palghar, Maharashtra pic.twitter.com/Njr6ZuiuYy
— India Met. Dept. (@Indiametdept) July 24, 2019
उधर, पालघर में आए भूकंप से ठीक आधे घंटे पहले हिमाचल प्रदेश में रात 12 बजकर 47 मिनट पर 4.0 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप का केंद्र चंबा था. गलीमत रही कि भूकंप की वजह से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
Earthquake of Magnitude:4.0, Occurred on:25-07-2019, 00:47:12 IST, Lat:32.6 N & Long: 76.1 E, Depth: 10 Km, Region: Distt. Chamba, Himachal Pradesh pic.twitter.com/7SVqE9N4yN
— India Met. Dept. (@Indiametdept) July 24, 2019
यह भी पढ़े- महाराष्ट्र : सतारा जिले में सुबह एक के बाद एक भूकंप के झटके हुए महसूस
इससे पहले 23 जुलाई को राज्य के आदिवासी जिले किन्नौर में शाम के वक्त 3.3 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया. भूकंप का केंद्र शिमला जिले में पांच किलोमीटर की गहराई पर था.