सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार और नफरत फैला रहे भाजपा के 'ई-रावण' : अखिलेश यादव
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits-PTI)

लखनऊ, 31 जुलाई : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर राजनीतिक फायदे के लिए साजिश रचने और सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं को 'ई-रावण' का नाम दिया और कहा कि इनसे निपटने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को सतर्क कर दिया है.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने 'पीटीआई-' से एक साक्षात्कार में कहा कि भाजपा अपने प्रचार और नफरत फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर ‘ई-रावण’ की भूमिका में आ गई है और वह रावण की तरह ही भेष बदलकर सोशल मीडिया पर अफवाह और झूठ फैला रही है. यह भी पढ़ें :Porn Racket चलाने के मामले में एक्ट्रेस नंदिता दत्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जबरन अश्लील वीडियो में काम कराने का आरोप

उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के नेता छद्म रूप में सपा समर्थक बनकर सोशल मीडिया पर आते हैं और सपा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करते हैं.