नई दिल्ली: द्वारका (Dwarka) में एक मर्सिडीज कार (Mercedes Car) से जुड़े हिट एंड रन (Hit & Run) मामले में घायल हुए दूसरे व्यक्ति की बुधवार को एक अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि रविवार रात को द्वारका के गणपति चौक (Ganpati Chowk) के समीप लग्जरी कार ने दो लोगों को टक्कर मारी. 35 वर्षीय फल विक्रेता सर्वेश (Sarvesh) की उसी रात मौत हो गई जबकि उसका दोस्त इंदर (Inder) (30) घायल हो गया. इंदर की बुधवार को मौत हो गई. कार चला रहे 28 वर्षीय नुकुल को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि हादसे की रात को वह द्वारका के सेक्टर 24 में अपनी दुकान बंद करने के बाद अपने दोस्त के साथ राज नगर (Raj Nagar), पालम कॉलोनी (Palam Colony) में अपने घर जा रहा था. रास्ते में सेक्टर नौ में गणपति चौक पर उसकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. फिर वह क्षतिग्रस्त कार के साथ वहां से निकल गया और अपने दोस्त को रामफल चौक (Ramfal Chowk) पर छोड़ दिया.
यह ही पढ़ें: बुलंदशहर हिंसा: सुमित का एक और वीडियो वायरल, पुलिसवालों पर पत्थरबाजी करते दिखा
उसने बताया कि बाद में उसने द्वारका इलाके में अपनी कार छिपा दी. अगले दिन वह गांव भाग गया. मर्सिडीज कार को अब बरामद कर लिया गया है. नुकुल विवाहित है और उसका तीन साल का बच्चा है.