नई दिल्ली, 20 अगस्त: दिल्ली विश्वविद्यालय में नया सत्र शुरू हो गया है नए और मौजूदा छात्रों की समस्याओं को जानने एवं उनकी समस्याओं को समाधान की ओर ले जाने के लिए 21 अगस्त से दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पदाधिकारी ‘डूसू इन कैंपस’ अभियान चलाएंगे.
इस अभियान के अंतर्गत दो गुटों में डूसू के पदाधिकारी प्रत्येक कॉलेज कैंपस में जाकर छात्रों से मिलेंगे उनकी समस्याओं का समाधान निकालने का प्रयास करेंगे एवं कॉलेज कैंपस एक्टिविज्म के बारे में और डूसू की वर्तमान योजनाओं के बारे में छात्रों को अवगत कराएंगे नवीन प्रवेश के साथ ही लम्बे समय के बाद एक साथ सभी पाठ्यक्रमों के छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय कैंपस में आए हैं एक साथ सभी कक्षाएं भी शुरू हो गई हैं.
डूसू के अध्यक्ष अक्षित दहिया ने बताया कि ‘डूसू इन कैंपस’ अभियान दो गटों में चलाया जायेगा जिसमें पहले गट में डूसू अध्यक्ष तथा दुसरे गट में उपाध्यक्ष एवं सहसचिव, 21 अगस्त से 29 अगस्त तक प्रत्येक कॉलेज कैंपस में जाकर छात्र छात्राओं से मुलाकात करेंगे.
लंबे समय के बाद एकसाथ सम्पूर्ण विश्वविद्यालय में सभी वर्षों की कक्षाएं एक साथ शुरू हुई हैं, छात्रों की समस्याओं को जानने एवं समाधान निकालने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है डूसू अध्यक्ष के मुताबिक, लंंबे समय बाद कैंपस में पुन चुनाव भी होने जा रहे हैं तो छात्रों को कैंपस सक्रियता के बारे में अवगत कराना भी बहुत आवश्यक है, ताकि छात्र नवीन आशाओं एवं अपेक्षाओं के साथ न केवल सक्षम नेतृत्व प्रदान कर सकें बल्कि सक्षम नेतृत्व को चुन भी सकें यह भी इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है नए छात्रों के प्रवेश के साथ ही, छात्रों को आने वाली समस्याओं को सुनने, उनका समाधान निकालने हेतु ही ‘डूसू इन कैंपस’ अभियान चलाया जा रहा है.
साथ ही छात्रों को कैंपस एक्टिविज्म के बारे में अवगत कराना, ताकि छात्र आगे आकर आने वाले चुनावों में अपना सक्षम नेतृत्व प्रदान कर सकें, एवं उनको इस विषय में प्रोत्साहित करना भी इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है अभाविप के हर्ष अत्री ने कहा कि 'डूसू इन कैंपस’ अभियान के माध्यम से छात्र अभाविप के नेतृत्व वाले दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के कार्यकाल में किये हुए कार्यों को जान पाएंगे एवं कैंपस सक्रियता के बारे में भी डूसू के पदाधिकारी छात्रों को जानकारी देंगे.