Video: मध्यप्रदेश भोपाल के छोला दशहरा मैदान में रावण दहन के मौके पर एक हादसा होने से बच गया. एक अधिकारी की सुझबुझ और तत्परता के कारण एक युवक की जान बच गई. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक़ दशहरा मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम हो रहा था.
इसको देखने के लिए शहर के सैकड़ो लोग ग्राउंड पहुंचे थे. इस जगह पर व्यवस्था संभालने के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात था. इसी दौरान एक युवक अचानक नीचे गिर गया. युवक को गिरता हुआ देखकर सभी लोग घबरा गए, इस समय ड्यूटी पर तैनात एसीपी अजय तिवारी तुरंत युवक के पास पहुंचे और युवक को तुरंत सीपीआर देना शुरू किया और इसके कुछ देर बाद ही युवक होश में आया, जिसके बाद उसे तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया. ये भी पढ़े:Video: जीआरपी पुलिस स्टेशन में आया बुजुर्ग को अचानक हार्ट अटैक, हेड कांस्टेबल ने CPR देकर बचाई जान, आगरा की घटना का वीडियो वायरल
पुलिस अधिकारी ने सीपीआर देकर बचाई शख्स की जान
#Bhopal छोला दशहरा मैदान में रावण दहन के दौरान एक व्यक्ति को आया हार्ट अटैक, ACP ने CPR देकर बचाई जान एक व्यक्ति अचानक नीचे गिर गया था तभी वहां ड्यूटी कर रहे ACP AJK अजय तिवारी ने सीपीआर देकर जान बचाई & ईलाज हेतु हॉस्पिटल पहुंचाया
"तिवारी जी आपको सलाम है"@DGP_MP @MPPoliceDeptt pic.twitter.com/AkLHNvqfta
— Aashutosh Chouksey (Aashu) (@AASHU_NSUI) October 13, 2024
इस घटना के बाद सभी तरफ पुलिस अधिकारी अजय तिवारी की सुझबुझ की तारीफे हो रही है. पुलिस अधिकारी की तत्परता ने एक की जान बचा ली. देखने में आया है की सीपीआर देने के कई वीडियो सामने आएं है. आगरा के जीआरपी पुलिस स्टेशन में भी एक बुजुर्ग व्यक्ति को शिकायत दर्ज कराने के समय हार्ट-अटैक आया था, इस दौरान ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी ने सीपीआर देकर बुजुर्ग की जान बचाई थी. इसी तरह सीआईएसएफ के एक जवान ने भी एक की सीपीआर देकर जान बचाई थी. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @AASHU_NSUI नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.