Video: उत्तरप्रदेश के आगरा थाना जीआरपी आगरा कैंट में एक बुजुर्ग शख्स पहुंचे थे. इस दौरान खड़े -खड़े वे नीचे गिर पड़े, ये देखते ही पुलिस कर्मी उनके पास पहुंचे और हेड कांस्टेबल ने एक मिनट तक लगातार उन्हें CPR देकर उनकी जान बचाई. जानकारी के मुताबिक़ हेड कांस्टेबल का नाम रविन्द्र चौधरी है. कर्मचारी ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तुरंत CPR दिया. इससे बुजुर्ग होश में आ गए.
इसके बाद बुजुर्ग को हॉस्पिटल भेजा गया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. CPR (Cardiopulmonary resuscitation) एक ऐसी तकनीक है, जिसके कारण हार्टअटैक आने पर मरीज की जान बचाई जा सकती है. बताया जा रहा है की बुजुर्ग मोबाइल गुम होने की शिकायत लेकर स्टेशन पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज करवाई और उन्हें रिसीविंग देने के लिए कांस्टेबल रवीन्द्र चौधरी रिपोर्ट कर रहे थे. इसी दौरान बुजुर्ग नीचे गिर पड़े. रविन्द्र ने ड्यूटी के साथ -साथ एक की जान भी बचाई. ये भी पढ़े:VIDEO: दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री को आया हार्ट अटैक, CISF के जवान ने CPR देकर की जान बचाई, वीडियो वायरल
आगरा में जीआरपी पुलिस स्टेशन में बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक
CPR सीखना इसलिए जरूरी है। आगरा के GRP कैंट थाने में एक बुजुर्ग शिकायत करने पहुंचे थे, तभी वो बेहोश होकर गिर गए।
वहां मौजूद सिपाही रविन्द्र चौधरी ने बुजुर्ग को तत्काल सीपीआर देकर बचाई जान।#agra #CPR pic.twitter.com/0DRLqE4d3g
— Aviral Singh (@aviralsingh15) September 24, 2024
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग जमकर कांस्टेबल की तारीफ़ कर रहे है. बता दें की इससे पहले भी सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो सामने आएं है. जिसमें मरीज को अटैक आने पर उन्हें CPR देकर उनकी जान बचाई गई है. अटैक के दौरान सबसे पहले प्राथमिकता के तौर पर CPR ही दिया जाता है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @aviralsingh15 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.