UP: जल जीवन मिशन को सफल बनाने के लिए प्रधान पहुंचे पाठशाला, पटवारी और सचिव भी हुए क्लास में शामिल

उम्र के 55 वें पड़ाव में हाथों में डायरी, पेन और झोला लिए प्रधान जी बुधवार को लखनऊ की जल वाली पाठशाला में पहुंचे। जनता से विकास और खुशहाली का वादा करके प्रधान जी ने जल जीवन मिशन के जरिए हर घर नल से स्वच्छ जल पहुंचाने के गुर सीखे।

(Photo Credits Twitter)

लखनऊ, 31 मई: उम्र के 55 वें पड़ाव में हाथों में डायरी, पेन और झोला लिए प्रधान जी बुधवार को लखनऊ की जल वाली पाठशाला में पहुंचे। जनता से विकास और खुशहाली का वादा करके प्रधान जी ने जल जीवन मिशन के जरिए हर घर नल से स्वच्छ जल पहुंचाने के गुर सीखे इस अनूठे क्लासरूम में आयोजित पाठशालाओं में प्रधान जी के साथ बीडीसी, सचिव, पटवारी समेत ग्राम पंचायत से जुड़े तमाम अधिकारी भी पहुंचे। इस अनूठी पाठशाला में उन्होंने जाना कि कैसे जल जीवन मिशन के जरिए ग्रामीण परिवारों तक स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित हो रही है। इस मिशन में उन्होंने स्वंय की भूमिका और जल गुणवत्ता परीक्षण के महत्व को भी समझा नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की ओर से पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. यह भी पढ़े: UP: योगी सरकार में खेल राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव का ऐलान, गोरखपुर को बनाएंगे वाटर स्पोर्ट्स का हब

जल जीवन मिशन को जन-जन से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार मिशन मोड में प्रशिक्षण कार्यक्रमों को गति देने का काम कर रही है जल जीवन मिशन की विशेष पाठशाला में प्रधान, वार्ड मेंम्बर्स, सचिव, बीडीसी मेम्बर्स, लेखपाल, जिला पंचायत सदस्य, रोजगार सेवक व सोशल वर्कर्स शामिल हो रहे हैं। प्रशिक्षकों द्वारा इन सभी सदस्यों को जल जीवन मिशन के उद्देश्यों, कार्यप्रणाली के साथ ही जल संरक्षण, जल संवर्धन, जल संचयन और जल प्रबंधन के बारे में जानकारी दी जा रही है। बता दें कि प्रदेश के 75 जनपदों में कुल 9,92,920 लोगों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है

वर्तमान में प्रदेश के 21 जिलों में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की जा चुकी है प्रतापगढ़, प्रयागराज, हापुड़, फतेहपुर, देवरिया, मथुरा, अलीगढ़, मऊ, अमरोहा, सोनभद्र, मिजार्पुर, भदोही, बलिया, जौनपुर, रामपुर, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बंदायू, संत कबीर नगर व हरदोई जनपद में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शेष 54 जनपदों में भी चयनित वर्ग को जल्द प्रशिक्षण दिया जाएगा

जल जीवन मिशन की विशेष पाठशाला से ग्रामीणों को एक ही एक ही छत के नीचे प्रधान, सचिव, पटवारी समेत अन्य अधिकारी मिलने से उनकी की समस्याओं का हल भी तेजी से हो रहा है

क्लास पूरी होने पर ग्रामीण अधिकारियों के सामने अपनी समस्याएं रख पा रहे हैंज  ल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि जल जीवन मिशन के अर्न्तगत समाज का हर वर्ग प्रधानमंत्री जी की महात्वाकांक्षी हर घर जल योजना से जुड़कर जल संरक्षण, जल संर्वधन के महत्व को समझें। हर घर नल से जल पहुंचाने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस मुहिम में समाज का हर तबका भागीदार बनें। इसको ध्यान में रखते हुए प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण प्रक्रिया संचालित की जा रही है.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को दिया 188 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग और फोबे लिचफील्ड ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस महिला की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\