DU's Allegations Against St. Stephen's College: डीयू ने सेंट स्टीफंस कॉलेज पर लगाया गंभीर आरोप, कहा, ''ईसाई छात्रों को मंजूरी से ज्यादा सीटें आवंटित की''
Delhi University | Wikimedia commons

DU's Allegations Against St. Stephen's College: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने सोमवार को सेंट स्टीफंस कॉलेज पर अपनी संशोधित सीट आवंटन सूची में ईसाई उम्मीदवारों के लिए स्वीकृत कोटा को पार करने और साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के अंक के आधार पर आवश्यक मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों के बावजूद बीए के विभिन्न पाठ्यक्रमों में कुछ सीटें खाली छोड़ने का आरोप लगाया. विश्वविद्यालय ने ईसाई अल्पसंख्यक कॉलेज में ईसाई उम्मीदवारों के लिए आवंटन की घोषणा के संबंध में एक सार्वजनिक नोटिस में कहा कि सेंट स्टीफंस कॉलेज द्वारा भेजी गई सूची के सत्यापन के पहले चरण में डीयू ने कुछ ‘‘महत्वपूर्ण और चिंताजनक पहलुओं’’ की पहचान की, जिसके कारण वह आवंटन के लिए आगे नहीं बढ़ सका.

नोटिस में डीयू ने आरोप लगाया कि बीएससी (ऑनर्स) रसायन विज्ञान और बीएससी (ऑनर्स) भौतिकी जैसे कुछ लोकप्रिय पाठ्यक्रमों में, दोनों पाठ्यक्रमों के लिए पर्याप्त सीयूईटी-योग्य उम्मीदवार होने के बावजूद सीटें खाली छोड़ दी गई हैं.

ये भी पढें: Delhi University UG Admissions 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय यूजी प्रवेश 2024 राउंड 2 आवंटन परिणाम जारी, वेबसाइट admission.uod.ac.in पर चेक करें रिजल्ट

आरोपों पर सेंट स्टीफंस कॉलेज के प्राचार्य जॉन वर्गीस की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. नोटिस के अनुसार, कॉलेज ने 28 अगस्त को दाखिले के लिए चयनित उम्मीदवारों की पाठ्यक्रमवार सूची दिल्ली विश्वविद्यालय को भेज दी थी. नोटिस में कहा गया, ‘‘सेंट स्टीफंस कॉलेज द्वारा भेजी गई सूची के सत्यापन के समय विश्वविद्यालय ने कुछ महत्वपूर्ण और चिंताजनक पहलुओं की पहचान की, जिसके कारण सूची आवंटन के लिए आगे नहीं बढ़ सकी। कॉलेज से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा गया है.’’

डीयू ने कहा कि सेंट स्टीफंस कॉलेज के प्राचार्य ने चिह्नित की गई विसंगतियों का संज्ञान लिया है. डीयू ने कहा कि कॉलेज द्वारा भेजी गई प्रारंभिक सूची में बीए पाठ्यक्रम संयोजनों का कोई विशिष्ट विवरण नहीं दिया गया था, जिसके कारण विश्वविद्यालय उम्मीदवारों को आवंटित नहीं कर सका. नोटिस में कहा गया है कि कॉलेज ने सूची को संशोधित किया और यह 31 अगस्त को डीयू को प्राप्त हुई. डीयू ने कहा कि वह कॉलेज द्वारा भेजी गई नवीनतम सूची का सत्यापन कर रहा है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)