Urination On Co-Passenger: दिल्ली की फ्लाइट में नशे में धुत शख्स ने साथी यात्री पर किया पेशाब, हिरासत में आरोपी

फ्लाइट में यात्री पर कथित तौर पर पेशाब करने का एक और मामला सामने आया है. घटना अमेरिकन एयरलाइंस में उस समय हुआ, जब फ्लाइट न्यू यॉर्क से नई दिल्ली के लिए उड़ान भर चुकी थी.

American Airlines

Urinates On Flight Passenger: न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आने वाली अमेरिकन एयरलाइंस (New York To Delhi American Airlines Flight) की फ्लाइट में एक यात्री ने नशे में धुत होकर अपने साथी यात्री पर कथित तौर पर पेशाब (Drunk Man Urinates On Passenger)कर दिया. पीटीआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि विमान के उतरते ही आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.

AA292 अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट ने शुक्रवार रात 9:16 बजे न्यूयॉर्क से उड़ान भरी और 14 घंटे 26 मिनट के बाद शनिवार रात 10:12 बजे दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर उतरी. आरोपी कथित तौर पर अमेरिका के एक विश्वविद्यालय का छात्र है और नशे की हालत में सोते समय उसने पेशाब कर दिया था. हवाई अड्डे के एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया, "यह किसी तरह लीक हो गया और एक साथी यात्री पर गिर गया, जिसने चालक दल से इसकी शिकायत की." ये भी पढ़ें- Passenger Publicly Urinates at Delhi Airport: अब दिल्ली एयरपोर्ट पर नशे में धुत यात्री ने खुलेआम की पेशाब

छात्र ने तब माफी मांगी और पुरुष पीड़ित मामले की रिपोर्ट करने के लिए उत्सुक नहीं था. हालांकि, चालक दल को इस घटना के बारे में पता चला और उन्होंने पायलट को सूचित किया, जिन्होंने इसके बाद आईजीआई हवाई अड्डे पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को इसकी सूचना दी. एटीसी ने सीआईएसएफ कर्मियों को सतर्क किया जिन्होंने आरोपी यात्री को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया.

शंकर मिश्रा ने महिला यात्री पर कर दी थी पेशाब

पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क-दिल्ली एयर इंडिया की फ्लाइट में  शंकर मिश्रा ने नशे की हालत में एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था. घटना के एक महीने बाद आरोपी यात्री के खिलाफ केस दर्ज किया गया था और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. करीब एक महीने जेल में बिताने के बाद वह जमानत पर छूटा गया. वहीं डीजीसीए ने नियम के मुताबिक घटना के 12 घंटे के भीतर मामले की सूचना नहीं देने पर एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था

Share Now

\