Ahmedabad Crime Branch: खिलौनों में छिपाकर भेजी गई 3.50 करोड़ रुपए की ड्रग्स अहमदाबाद एयरपोर्ट पर की जब्त, क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई-Video
Credit -IANS

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. अमेरिका के एक विदेशी पोस्ट ऑफिस से आएं एक पार्सल को पुलिस ने जब्त किया है. इस पार्सल से पुलिस ने 3.50 करोड़ रुपए का हाईब्रिड गांजा और लिक्विड फॉर्म में ड्रग्स जब्त किया है. इन पार्सलों को डायपर और साड़ियो के साथ छिपाया गया था.

इसकी जब पुलिस ने तलाशी ली तो सब भेद खुल गया. कनाडा और अमेरिका से 58 पार्सल आएं हुए थे.बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद स्थित फॉरेन पोस्ट ऑफिस में पहले भी डार्क वेब से ऑर्डर हुआ हाइब्रिड ड्रग्स पकड़ा गया था. जिसमें खिलौनों के बीच में से हाइब्रिड ड्रग्स जब्त किया गया था. ये भी पढ़े :Illegal Sand Mining Cases: अवैध रेत खनन मामले में CBI ने राजस्थान में 10 स्थानों पर तलाशी ली

देखें वीडियो :

अमेरिका का यह कूरियर हाइब्रिड गांजा और तरल दवाओं वाला शिपमेंट पिछले साल भी पकड़ा गया था. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच को इस अवैध खेप की जानकारी पहले ही मिल चुकी थी. इसकी डिलीवरी को रोकने के लिए एयरपोर्ट पर ही क्राइम ब्रांच की टीम ने पार्सल को जब्त कर लिया.

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के मुताबिक, अबतक किसी ने भी संबंधित ड्रग्स को क्लेम करने की कोशिश नहीं की है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये पार्सल डार्क वेब के जरिए किसी फेक पते पर मंगवाए जाते हैं.यह ड्रग्स मंगानेवाले के पास पहुंचने से पहले पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए इस जब्त कर लिया. बताया जा रहा है की ,' अब तक इसे लेने के लिए कोई नहीं पहुंचा है. इस मामले में क्राइम ब्रांच आगे की जांच कर रही है.