बेंगलुरु में कैब ड्राइवर के पास से टैडी बियर में नशीले पदार्थ बरामद, आरोपी गिरफ्तार
जेल/गिरफ्तार (Photo Credits: File Photo)

बेंगलुरु, 8 दिसंबर: स्थानीय पुलिस ने सोमवार को एक कैब ड्राइवर (Cab Driver) को गिरफ्तार कर उससे या बा और एक्सटैसी (MDMA) गोलियां व हेरोइन बरामद की. ये नशीले पदार्थ एक टैडी बियर खिलौने में भरकर रखे गए थे. पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान 34 वर्षीय शाकिर हुसैन चौधरी (Shakir Hussain Chaudhary) के रूप में हुई है, जो असम के मोनाचेर्रा गांव का निवासी है.

पुलिस ने कहा कि आरोपी पिछले पांच साल से बेंगलुरु (Bengaluru) में रह रहा है और वह खुद भी या बा टैबलेट का आदी है. पुलिस ने कहा कि या बा एक थाई नाम है जिसका शाब्दिक अर्थ 'पागल दवा' है और इसे या मा के नाम से भी जाना जाता है, जिसका थाई में अर्थ 'घोड़ा' होता है. इन गोलियों में मेथामफेटामाइन होता है.

यह भी पढ़ें: Farmers Protest: किसान आंदोलन को लेकर 'भारत बंद' से पहले गुरुग्राम में सुरक्षा बढ़ाई गई

पुलिस ने कहा कि इस दवा का अवैध इस्तेमाल बड़े पैमाने पर दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों जैसे थाईलैंड और म्यांमार में देखा गया है, लेकिन अब यह बांग्लादेश में भी आसानी से उपलब्ध है.