कर्नाटक: चित्रदुर्ग में क्रैश हुआ DRDO का यूएवी रुस्तम-2, ट्रायल के दौरान हुआ हादसे का शिकार
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) का यूएवी (मानवरहित यान) रुस्तम-2 मंगलवार सुबह कर्नाटक में हादसे का शिकार हो गया. चित्रदुर्ग जिले के एक खुले मैदान में सुबह करीब छह बजे यह हादसा हुआ. चित्रदुर्गा जिले के चलाकेरे के एरॉनाटिकल टेस्ट रेंज से तपस-04 एडीई नामक यूएवी ने उड़ान भरी थी.
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) का यूएवी (मानवरहित यान) रुस्तम-2 (UAV Rustom 2) मंगलवार सुबह कर्नाटक (Karnataka) में हादसे का शिकार हो गया. चित्रदुर्ग (Chitradurga) जिले के एक खुले मैदान में सुबह करीब छह बजे यह हादसा हुआ. चित्रदुर्गा जिले के चैलकेरे के एरॉनाटिकल टेस्ट रेंज (Challakere Aeronautical Test Range) से तपस-04 एडीई नामक यूएवी ने उड़ान भरी थी. बताया जा रहा है कि टेस्ट फ्लाइट (ट्रायल) के दौरान रुस्तम-2 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटनास्थल पर डीआरडीओ के अधिकारी पहुंच गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रुस्तम-2 ट्रायल के दौरान फेल हो गया और खुले इलाके में गिर गया. कुछ देर बाद इसे देखने के लिए आसपास काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. बता दें कि चैलकेरे एरोनॉटिकल टेस्ट रेंज में आउट-डोर परीक्षण किया जाता है. यहां डीआरडीओ की ओर से विशेष तौर पर मानव रहित विमानों के लिए काम किया जाता है.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ में लैंडिंग के दौरान बिजली के तारों में फंसकर चार्टर्ड जेट हुआ क्रैश.
बता दें कि रुस्तम-2 अपनी कैटिगरी में अमेरिकी ड्रोन का मुकाबला करता है. इससे पहले रुस्तम-1 ने साल 2010 में पहली सफल उड़ान भरी थी.