Namaste Trump: भारत और अमेरिका के बीच होगी हथियारों की बड़ी डील, बदल देगा दोनों देश के रिश्तों की तस्वीर
बहरहाल, अपने संबोधन के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ मंगलवार को रक्षा सौदा करने की बात भी कही. उन्होंने कहा, "मुझे यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि कल हमारे प्रतिनिधि भारतीय सैन्य बलों के लिए अत्याधुनिक सैन्य हेलीकॉप्टरों और अन्य उपकरणों को लेकर एक समझौता करेंगे. यह डील 3 बिलियन डॉलर से अधिक की होगी.
Donald Trump India Visit: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आज अहमदाबाद में शानदार स्वागत किया गया. इस दौरान ट्रंप ने मोटेरा स्टेडियम में आयोजित 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में भारत और पीएम मोदी की जमकर प्रशंसा की. ट्रंप ने कहा कि वह अहमदाबाद में हुए शानदार स्वागत को हमेशा याद रखेंगे. इस दौरान मोटेरा स्टेडियम में लाखों की संख्या में लोग मौजूद थे. इस दौरान अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया भी मंच पर मौजूद थी.
बहरहाल, अपने संबोधन के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ मंगलवार को रक्षा सौदा करने की बात भी कही. उन्होंने कहा, "मुझे यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि कल हमारे प्रतिनिधि भारतीय सैन्य बलों के लिए अत्याधुनिक सैन्य हेलीकॉप्टरों और अन्य उपकरणों को लेकर एक समझौता करेंगे. यह डील 3 बिलियन डॉलर से अधिक की होगी.
अमेरिका के राष्ट्रपति ने भारत के चंद्रयान मिशन की प्रशंसा की. अमेरिकी राष्ट्रपति यहां के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर आए हुए हैं. उन्होंने ये भी कहा कि भारत व अमेरिका आतंकवाद से लड़ाई को लेकर प्रतिबद्ध है. ट्रंप ने इसके साथ ही कहा कि वह पाकिस्तान के समक्ष उसकी(पाकिस्तान की) धरती से आतंकवाद के संचालित होने का मुद्दा भी उठाएंगे.