Dog Attack: पिटबुल डॉग ने शेल्टर होम के कर्मचारी पर किया जानलेवा हमला, कई देर तक नोचता रहा, नोएडा का भयावह वीडियो आया सामने (Watch Video)
Credit-(X,@priyarana3101)

नोएडा, उत्तर प्रदेश: नोएडा के सेक्टर 108 के एक शेल्टर होम में सोमवार की सुबह वहीं के कर्मचारी पर पिटबुल डॉग ने हमला कर दिया. इस घटना के बाद घायल कर्मचारी को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. कड़ी मशक्कत के बाद कर्मचारी को कुत्ते से छुड़वाया गया. कई देर तक कुत्ता कर्मचारी का पैर पकड़े रहा और उसे नोचता रहा.

मामला नोएडा के सेक्टर 108 का बताया जा रहा है. यहां सुबह एक पिटबुल ने शेल्टर कर्मचारी पर अचानक जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वो गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @priyarana3101 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: आगरा में पालतू कुत्ते को घुमा रही थी लड़की, अचानक आवारा कुत्तों ने कर दिया हमला, पालतू श्वान को कर दिया दिया घायल, वीडियो वायरल

कर्मचारी पर पिटबुल डॉग ने किया हमला 

हमले में कर्मचारी हुआ घायल

जानकारी के मुताबिक़ सुबह के दौरान एक शेल्टर होम में पिटबुल ने कर्मचारी पर हमला कर दिया. कर्मचारी का पैर कुत्ते ने पकड़ लिया और कर्मचारी काफी देर अपने आपको बचाने की कोशिश करता रहा और चिल्लाता रहा. लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आख़िरकार कर्मचारी को कुत्ते के जबड़े से छुड़ाया. कर्मचारी का पैर इस हमले में बुरी तरह से घायल हुआ है.

पहले भी हो चुके है हमले

इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद, आगरा समेत कई शहरों में कुत्तों के हमले में लोग घायल हुए है तो वही कई बच्चों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी. इस हमले के बाद परिसर के लोगों में भी डर का माहौल है.