Ghost of Vikas Dubey: क्या कानपुर के बिकरू गांव में घूमता है विकास दुबे का भूत? ग्रामीणों का दावा- उसके घर से आती है हंसने की आवाज
क्या मौत के बाद विकास दुबे का भूत कानपुर के बिकरू गांव वाले घर में घूमता है? आपको यह सुनने में भले ही अटपटा लगे, लेकिन बिकरू गांव के लोगों का दावाहै कि विकास दुबे मरने के बाद भी भूत के रूप में जिंदा है और अक्सर उसके टूटे हुए घर से जोर-जोर से हंसने की आवाज सुनाई देती है.
Ghost of Vikas Dubey: क्या मरने के बाद भी विकास दुबे (Vikas Dubey) जिंदा है? क्या मौत के बाद विकास दुबे का भूत कानपुर के बिकरू गांव (Bikru Village) वाले घर में घूमता है? आपको यह सुनने में भले ही अटपटा लगे, लेकिन बिकरू गांव के लोगों की मानें तो विकास दुबे मरने के बाद भी भूत (Ghost of Vikas Dubey) के रूप में जिंदा है और अक्सर उसके टूटे हुए घर से जोर-जोर से हंसने की आवाज सुनाई देती है. जी न्यूज की खबर के अनुसार, बिकरू गांव के ग्रामीणों (Villagers of Bikru Village) का दावा है कि हर रात विकास दुबे का भूत (Ghost) अपने घर में पहुंच जाता है और जोर-जोर से हंसता है, उसके अट्टहास करने की आवाज दूर-दूर तक सुनाई देती है.
दरअसल, गैंगस्टर विकास दुबे द्वारा पुलिस वालों पर हमला किए जाने की घटना और उसके फरार होने के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उसके घर को कुर्क करवा दिया था. लोगों का कहना है कि विकास दुबे को अपने इस घर से बेहद लगाव था, शायद यही वजह है कि मरने के बाद भी विकास दुबे भूत बनकर अपने इस घर में रहता है और रात के अंधेरे में हर रोज इस घर से हंसने की आवाज आती है. यह भी पढ़ें: गैंगस्टर विकास दुबे का अंतिम संस्कार किया गया, पत्नी और बेटे साथ मौजूद रहे करीबी रिश्तेदार
जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बाबत स्थानीय लोग खुलकर कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं, लेकिन दबी जुबान में कई लोगों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने विकास दुबे के भूत को उसके घर के खंडहर में बैठे हुए कई बार देखा है. उनका कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है जैसे विकास दुबे का भूत हमें कुछ बताने की कोशिश कर रहा है.
इस मामले में स्थानीय पूजारी का कहना है कि जहां अकाल मृत्यु होती है वहां ऐसी घटनाएं होती हैं. अकाल मृत्यु के कारण प्राणी की आत्मा भटकती है. उनका मानना है कि विकास दुबे का अंतिम संस्कार ठीक से नहीं किया गया और मौत के बाद की रस्मों को भी ठीक से पूरा नहीं किया गया, इसलिए मुमकिन है कि विकास दुबे की आत्मा को मुक्ति नहीं मिली है और वह भटक रहा है. यह भी पढ़ें: Kanpur Encounter: विकास दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा- मौत गोली लगने के बाद खून बहने और शॉक की वजह से हुई
गौरतलब है कि गैंगस्टर विकास दुबे को बीते 10 जुलाई को उत्तर प्रदेश पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. दरअसल, हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के बिकरू गांव स्थित घर पर जब पुलिसकर्मियों ने दबिश दी थी, तब उनके बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें 8 पुलिसकर्मी मार गए थे. इस नरसंहार के बाद से विकास दुबे फरार हो गया था और उत्ज्जैन के महाकाल मंदिर से उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था.